Lucknow Crime : नवविवाहिता में मायके में फांसी लगाकर दी जान, ट्रेन के आगे कूदकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने की आत्महत्या 

UPT | नवविवाहिता में मायके में फांसी लगाकर दी जान।

Nov 17, 2024 22:29

नगराम में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कार्तिक पूर्णिमा का मेला देखने दो दिन पहले ससुराल से मायके आई थी।

Lucknow News : नगराम में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कार्तिक पूर्णिमा का मेला देखने दो दिन पहले ससुराल से मायके आई थी। सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या की वजह नहीं पता चल सकी है।  उधर, पारा में परिवार से कहासुनी के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने आई थी मायके
नगराम के अकरहदू गांव निवासी किसान राम सुमिरन रावत ने अपनी छोटी बेटी शिवानी (22) की शादी बीते जून महीने में बजगहिया गांव के रहने वाले बजरंग पासी के बेटे शिवम से की थी। कार्तिक पूर्णिमा पर शिवानी अपने मायके झंडेश्वर में मेला देखने आई थी। शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। शिवानी भी बरामदे के कमरे में आराम करने चली गई। देर रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार सुबह जब परिजन उठे तो शिवानी को फंदे पर लटका हुआ पाया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। मृत​का के पति और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।



ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
पारा थाना क्षेत्र के भूहर ओवर ब्रिज के नीचे शनिवार देर रात मंडी समिति में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कृष्ण गोपाल शर्मा (44) ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। शनिवार रात को शराब के नशे में घर पहुंचने पर परिजनों से उनकी कहासुनी हुई थी। परिवार में पत्नी वंदना शर्मा व बेटी आस्था है। मूलरूप से हरदोई के संडीला सिंदुरिया बाग निवासी कृष्ण गोपाल पारा के भपटामऊ हर्ष नगर में परिवार संग रहते थे। 

Also Read