ऑथर Asmita Patel

दिवाली-छठ पर ट्रेन में सफर की चिंता दूर : रेलवे ने जारी की विशेष ट्रेनों की सूची, जहां मिलेगी आपको कन्फर्म टिकट

UPT | रेलवे ने जारी की विशेष ट्रेनों की सूची

Oct 29, 2024 10:31

दिवाली के तुरंत बाद सात नवंबर को छठ पूजा का पर्व है। इन पर्वों को देखते हुए 10 नवंबर तक ज्यादातर ट्रेनों में टिकटों की भारी मांग बनी हुई...

Lucknow News : दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर घर जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए इस बार कन्फर्म टिकट मिलना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस समय ज्यादातर नियमित और त्योहार विशेष ट्रेनों में सीटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। हालांकि, रेलवे ने इस समस्या के समाधान के लिए कुछ विशेष ट्रेनों की सूची जारी की है। जिनमें अभी भी सीटें उपलब्ध हैं। इन ट्रेनों के जरिए दिवाली और छठ के बीच घर जाने वाले लोग कन्फर्म
टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं।

बरेली होकर जाएंगी 62 विशेष ट्रेनें
दिवाली के तुरंत बाद सात नवंबर को छठ पूजा का पर्व है। इन पर्वों को देखते हुए 10 नवंबर तक ज्यादातर ट्रेनों में टिकटों की भारी मांग बनी हुई है, जिससे कन्फर्म टिकट की मारामारी चल रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इसी के तहत बरेली होकर 62 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के अनुसार, पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में विशेष रूप से भारी दबाव देखा जा रहा है। उन्होंने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि कई विशेष ट्रेनों में अभी भी कन्फर्म टिकट उपलब्ध हैं, इसलिए उन्हें यात्रा की योजना बनाते समय परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

इन ट्रेनों में मिल रहा कन्फर्म टिकट
  1. गोरखपुर-आनंद विहार विशेष (04043) : 30 अक्तूबर को चलने वाली इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी में 8, तृतीय श्रेणी में 5 और स्लीपर श्रेणी में 846 सीटें खाली हैं।
  2. वाराणसी-लालकुआं विशेष (05056) : 29 अक्तूबर को चलने वाली इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी में 20, द्वितीय श्रेणी में 31, तृतीय में 251 और स्लीपर श्रेणी में 189 सीटें उपलब्ध हैं।
  3. टनकपुर-दौराई विशेष (05097) : 30 अक्तूबर को चलने वाली इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी में 12 सीटें रिक्त हैं।
  4. गोरखपुर-अमृतसर विशेष (05005) : 30 अक्तूबर को चलने वाली इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी में 128 और स्लीपर श्रेणी में 98 सीटें उपलब्ध हैं।
  5. छपरा-आनंद विहार विशेष (05109) : 30 अक्तूबर को चलने वाली इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी में 99, तृतीय श्रेणी में 457, और स्लीपर श्रेणी में 141 सीटें रिक्त हैं।
  6. आजमगढ़-आनंद विहार त्योहार विशेष (04037) : 11 और 18 नवंबर को चलने वाली इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में क्रमशः 415 और 837 सीटें खाली हैं।
  7. आनंद विहार-बलिया त्योहार विशेष (04498) : 11, 18 और 25 नवंबर को चलने वाली इस ट्रेन की एसी द्वितीय और तृतीय श्रेणी में भी कन्फर्म टिकट मिल सकता है।
  8. आनंद विहार-अयोध्या विशेष (04096) : 6 और 8 नवंबर को चलने वाली इस ट्रेन की एसी द्वितीय और तृतीय श्रेणी में भी कन्फर्म टिकट की उपलब्धता है।
कन्फर्म टिकट के साथ करें घर की यात्रा
रेलवे द्वारा जारी इन विशेष ट्रेनों की जानकारी यात्रियों के लिए दिवाली और छठ पूजा के दौरान काफी सहायक सिद्ध हो सकती है। इन ट्रेनों में टिकट बुक करवा कर यात्री त्योहार के समय घर पर अपने प्रियजनों के साथ त्योहार मना सकते हैं। रेलवे के इस कदम से यात्रा की योजना बना चुके हजारों लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

Also Read