योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर : यूपी एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Sep 23, 2024 01:59

योगी सरकार प्रदेश में 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले साढ़े सात वर्षों में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 7,000 से अधिक कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Short Highlights
  • अपहरण और लूट की घटनाओं पर एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई
  • साढ़े सात वर्षों में 7015 कुख्यात अपराधियों पर 'गरजी' योगी की एसटीएफ
Lucknow News : योगी सरकार प्रदेश में 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने दुर्दांत अपराधियों, अवैध नशा कारोबारियों, हथियार तस्करों, साइबर अपराधियों और परीक्षा माफिया के खिलाफ तेज़ी से कदम उठाए हैं। पिछले साढ़े सात वर्षों में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 7,000 से अधिक कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने की बड़ी गिरफ्तारियां
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति के अनुसार, प्रदेश में अपराध पर काबू पाने के लिए एसटीएफ लगातार अभियान चला रही है। पिछले साढ़े सात वर्षों में एसटीएफ ने 7,015 कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान 49 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं। इन पर 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपये का इनाम था।

जीरो टॉलरेंस नीति ने कई घटनाओं को रोका
इसके अलावा, 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत सतर्कता के कारण 559 से अधिक अपराधिक घटनाओं को होने से पहले ही रोका गया, जिसमें अपहरण, लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। साथ ही, 3,970 संगठित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पेपर लीक और नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ ने पिछले साढ़े सात वर्षों में परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक करने वाले 193 गिरोहों के 926 सरगनाओं और सॉल्वरों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही, 379 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 189 अपराधियों को पकड़ा गया, जिनसे 2,080 अवैध शस्त्र और 8,229 कारतूस बरामद हुए। 

मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह ने बताया कि एजेंसी ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त 1,082 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 91,147.48 किलो गांजा, 2,054.651 किलो चरस, 19,727.1 किलो डोडा, 723.758 किलो स्मैक, 21.521 किलो हेरोइन और 280,899 प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गईं। साथ ही वन्य जीवों की तस्करी करने वाले 170 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Also Read