दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का चौड़ीकरण : 14.31 करोड़ रुपये से 7 मीटर चौड़ी होगी सड़क, ग्रामीणों की लंबे समय की मांग हुई पूरी

UPT | दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का चौड़ीकरण

Dec 26, 2024 10:43

हाईवे पर नैथला मोड़ से राजपुर खामपुर गांव और बड़ौत-कोताना मार्ग तक की सड़क का उपयोग करीब बीस गांवों के ग्रामीण और ईंट भट्ठों पर आने वाले वाहनों द्वारा किया जाता है।

Baghpat News : दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे से नैथला मोड़, फैजपुर निनाना और राजपुर खामपुर होते हुए बड़ौत-कोताना मार्ग तक सड़क के चौड़ीकरण का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शासन स्तर पर वित्तीय समिति की बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। सड़क को मौजूदा 3.75 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह परियोजना 14.31 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी।

ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग
हाईवे पर नैथला मोड़ से राजपुर खामपुर गांव और बड़ौत-कोताना मार्ग तक की सड़क का उपयोग करीब बीस गांवों के ग्रामीण और ईंट भट्ठों पर आने वाले वाहनों द्वारा किया जाता है। संकरी सड़क के कारण इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आती थीं और हादसे भी आम हो गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बार-बार अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी।


चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव और स्वीकृति
लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए 14.31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा था। अधीक्षण अभियंता कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर भेजा गया। हाल ही में वित्तीय समिति की बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति मिल गई। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी। स्थानीय ग्रामीणों को राहत मिलने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी यह परियोजना अहम भूमिका निभाएगी। ईंट भट्ठों से जुड़े वाहनों और अन्य भारी यातायात के लिए अब एक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा।

आगामी कार्य योजना
शासनादेश जारी होने के बाद लोनिवि के अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। निविदा प्रक्रिया के पूरा होते ही परियोजना का काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस निर्णय के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह है। लंबे समय से मांग कर रहे लोगों ने परियोजना की स्वीकृति पर खुशी जताई है। ग्रामीणों का मानना है कि चौड़ीकरण के बाद दुर्घटनाओं में कमी आएगी और क्षेत्र के यातायात का दबाव भी कम होगा।

Also Read