Noida Farmers Protest : ग्रेटर नोएडा में फिर हो सकती है महापंचायत, 30 दिसंबर को वेस्ट यूपी के किसानों के साथ पहुंचेंगे राकेश टिकैत 

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 26, 2024 16:52

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 30 दिसंबर को फिर से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह यहां...

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 30 दिसंबर को फिर से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह यहां वेस्ट यूपी के किसानों के काफिले के साथ जीरो पॉइंट पर एक महापंचायत करेंगे। इस महापंचायत में किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। खासतौर पर उन किसानों के मुद्दों को उठाया जा सकता है, जिन्हें आंदोलन के दौरान जेल भेजा गया था। किसानों की स्थिति और उनके अधिकारों पर यह बैठक अहम होगी। महापंचायत का उद्देश्य किसानों के मुद्दों को सरकार के सामने उठाना और उन्हें समाधान दिलवाना है।

मांगों को लेकर चल था किसानों का धरना
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना के अनुसार, प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं। इसके अलावा वर्ष 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू नहीं किया है। जिन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी कारण बीते 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था। 

धरना दे रहे किसानों को जबरन जेल में किया गया बंद
ग्रेटर नोएडा के गांव मोहियापुर में हुई एक पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें पवन खटाना के अनुसार, सरकार और प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास किया। संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया। गौतमबुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का कार्य किया। उनका कहना है कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, जब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे।

यह लोग रहे मौजूद
बैठक में सुरेंद्र नागर, सोनू बैसला, संजीव मोरना, संदीप एडवोकेट, राकेश नागर, परविंदर मावी, अनित कसाना, मटरू नागर, राजे प्रधान, विनोद शर्मा, ललित चौहान, सुनील प्रधान, बेली भाटी, कपिल तंवर, महेश खटाना, भगत सिंह, सूरज भाटी, इंदीश चेची, कर्मवीर मावी, सुरेंद्र मावी, लाला यादव, राजीव कुमार, सोनू चौहान, योगेश भाटी, सूरज भाटी, आकाश भाटी, राजेश भाटी, मोती मेहंदीपुर, गुलफाम इरफान, डॉक्टर जाकिर गुल हसन, राहुल शर्मा और ऋषि शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।

Also Read