बागपत में ऑनर किलिंग : बहन का प्रेमप्रसंग बर्दाश्त नहीं कर पाया भाई, चुनरी से गला घोंटकर मार डाला

UPT |

Dec 16, 2024 12:19

पुलिस ने हत्यारोपी निखिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। हत्यारोपी निखिल ने बताया कि उसकी बहन का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था।

Short Highlights
  • बदनामी होती देख कर दी बहन की हत्या
  • मृतका के पिता ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
  • पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर की पूछताछ
Baghpat News : बागपत में अपनी आन की खातिर एक युवक ने ऑनर किलिंग जैसी घटना को अंजाम दिया। युवक ने बहन के प्रेम प्रसंग से हो रही समाज में बदनामी के चलते उसकी चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्यारोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने बहन की हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी का कहना है कि उसने अपनी बहन को कई बार समझाया। लेकिन वह नहीं मान रही थी। गांव में बदनामी हो रही थी। बहन से इस मामले में उसकी लड़ाई हो गई और उसने गुस्से में आकर उसने गला घोंट दिया। 

किशोरी बहन के प्रेम प्रसंग से परेशान
ऑनर किलिंग की घटना बागपत के गांव निवाड़ा में हुई है। जहां पर नाराज भाई ने अपनी किशोरी बहन के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दे डाला। उसने अपनी बहन की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। किशोरी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र : संभल मामले में भाजपा की पलटवार की रणनीति, विपक्ष इन मुद्दों पर घेरने को तैयार

किशोरी का शव कमरे में मिला
बता दें दो दिन पहले गांव निवाड़ा में एक किशोरी का शव कमरे में मिला था। परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गला दबाकर मौत होना आया। मृतका के पिता हुस्नपाल ने अपने बेटे निखिल के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।  

हत्यारोपी निखिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की
पुलिस ने हत्यारोपी निखिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। हत्यारोपी निखिल ने बताया कि उसकी बहन का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। इसका पता चलने पर उसने कई बार बहन को समझाया, लेकिन बहन नहीं मानी। इसी बात से गुस्से में आकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपी निखिल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुनरी भी बरामद की गई है। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Also Read