Ghaziabad News : गाजियाबाद में एकमुश्त समाधान योजना का 3 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

UPT | एकमुश्त समाधान योजना (OTS) शुरू

Dec 16, 2024 15:24

गाजियाबाद में 11 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से कुल 3,06,457 उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल का करीब 400 करोड़ रुपये बकाया है। बकायेदारों को इस कर्ज से निकालने के लिए सरकार की पहल पर 15 दिसंबर से ओटीएस योजना लाई गई है।

Short Highlights
  • 30 प्रतिशत राशि जमा कर बाकी आसान किश्तों में
  • ओटीएस का पहला चरण रविवार से हो गया शुरू
  • जल्दी आए, जल्दी पाए के तहत शुरू की गई स्कीम
UPPCL OTS Scheme, Ghaziabad News : बिजली का बिल जमा नहीं कर पाए उपभोक्ताओं लिए सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना (OTS) शुरू की है। इस योजना के तहत सभी बकाएदार केवल 30 प्रतिशत राशि जमा करते हुए बकाया राशि आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं। नजदीकी जन सेवा केंद्र अथवा विद्युत निगम के कार्यालय जाकर या फिर विद्युत निगम की वेबसाइट पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

"जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं"
विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ओटीएस योजना तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण रविवार से शुरू हो गया है। पहला चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। दूसरा चरण एक से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि योजना में “जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं” की स्कीम लागू की गई है। इसके तहत जितनी जल्दी हो सकते ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी जन सेवा केन्द्र, विद्युत निगम के कार्यालय अथवा विद्युत निगम की वेबसाइट पर www.uppcl.org लॉग इन कर सकते हैं। जो विद्युत उपभोक्ता पहले चरण में रजिस्टर्ड हो जाएंगे। उन्हें अधिकतम छूट का लाभ मिलेगा।

गाजियाबाद में तीन लाख से अधिक बकाएदार
गाजियाबाद में तीन लाख से अधिक विद्युत बकाएदार हैं। विद्युत विभाग की ओटीएस योजना का लाभ इन तीन लाख बकाएदारों को मिल सकता है। इन बकाएदारों को 135 करोड़ रुपये का ब्याज देने से मुक्ति मिलने के साथ विद्युत बिल में भी छूट मिलेगी।

लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर में अधिक बकाएदार
गाजियाबाद में विद्युत विभाग के सबसे अधिक बकाएदार लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर में हैं। ओटीएस योजना के तहत जोन-दो में आने वाले इस क्षेत्र के 1.75 लाख उपभोक्ताओं को 127.22 करोड़ रुपये के ब्याज से मुक्ति मिलेगी। ओटीएस योजना में कम से कम 30 और अधिकतम सौ प्रतिशत तक ब्याज माफ किया जाएगा।

गाजियाबाद में 11 लाख बिजली उपभोक्ता
गाजियाबाद में 11 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से कुल 3,06,457 उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल का करीब 400 करोड़ रुपये बकाया है। बकायेदारों को इस कर्ज से निकालने के लिए सरकार की पहल पर 15 दिसंबर से ओटीएस योजना लाई गई है। इसके तहत 30 सितंबर, 2024 तक के बकाएदार इस योजना का लाभ 31 जनवरी, 2025 तक उठा सकेंगे। लेकिन पहले पहले आने वालों को विभाग की ओर से अधिक छूट दी जाएगी।

Also Read