Meerut News : मेरठ कॉलेज के नेतृत्व में बना महाविद्यालयों की प्रबंध कमेटियों का संगठन फोरम आफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज

UPT | मेरठ कॉलेज में बैठक के दौरान महाविद्यालयों की प्रबंध कमेटियों के पदाधिकारी।

Dec 16, 2024 12:42

बैठक मेरठ कॉलेज मेरठ में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सभी प्रबंध कमेटियों में समन्वय स्थापित कर एक संगठन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ।

Short Highlights
  • मेरठ कॉलेज में हुई 20 एडेड कॉलेजों के प्रबंधकों की बैठक
  • मेरठ कॉलेज के सचिव को बनाया गया फोरम का अध्यक्ष 
  • बैठक में अध्यक्ष ने किया नौ सदस्यीय कमेटी का गठन
Meerut News : मेरठ मंडल सीसीएस यूनिवर्सिटी के सभी डिग्री कॉलेज की प्रबंध कमेटियों के सचिव और अध्यक्ष की बैठक मेरठ कॉलेज मेरठ में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सभी प्रबंध कमेटियों में समन्वय स्थापित कर एक संगठन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। आज के समय में सभी के संगठन हैं तो ये जरूरी हो गया है कि महाविद्यालयों की प्रबंध कमेटियों का भी एक संगठन बनाया जाए। 

सरकार के समक्ष रखने के लिए एक संगठन बनाया
​बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ कि उत्तर प्रदेश में एडेड कॉलेजों की मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए एक संगठन बनाया जाए। जिसका नाम फोरम ऑफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज फॉर हायर एजूकेशन ऑफ उत्तर प्रदेश रखा गया। इस संगठन का उद्देश्य अशासकीय महाविद्यालयों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना, संसाधनों का आदान प्रदश, शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करना होगा। बैठक में सर्व सम्मति से मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  

यह भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर का पहला महिला अस्पताल : भंगेल में 50 बेड का नया मैटरनिटी विंग को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार


20 महाविद्यालयों की प्रबंध कमेटियों के पदाधिकारी सम्मिलित
माछरा कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अतुल त्यागी ने बताया कि बैठक मेरठ कॉलेज मेरठ के सचिव विवेक कुमार गर्ग के पहल पर आयोजित की गई। जिसमें 20 महाविद्यालयों की प्रबंध कमेटियों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में माछरा डिग्री कॉलेज के सचिव अमित त्यागी भी इस बैठक में शामिल हुए। 

घोषित कमेटी संगठन का प्रारूप तय करेगी
विवेक गर्ग ने सभा की सहमति से नौ सदस्यीय कमेटी के गठन की घोषणा की। घोषित कमेटी संगठन का प्रारूप तय करेगी। इस नौ सदस्यीय कमेटी में मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग, कनोहर लाल महिला कॉलेज के विनय सिंघल, मिहिर भोज कॉलेज, दादरी के वेदपाल भाटी, जनता वैदिक कॉलेज के वीरेंद्र पाल सिंह, जैन स्थानकवासी महिला कॉलेज बडौत के अमित राय जैन, डीएन कॉलेज मेरठ के अजय अग्रवाल, एसवीएस कॉलेज हापुड के अमित अग्रवाल, डीएवी कॉलेज बुलंदशहर के अरूण गर्ग और एलआर कॉलेज साहिबाबाद के योगेंद्र नाथ शर्मा को शामिल किया गया है। 
 

Also Read