Meerut News : मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले, 'मेरठ से इस बार निर्वाचन संबंधित सक्सेस स्टोरी मिलनी चाहिए'

UPT | मेरठ में निर्वाचन संबंधी बैठक करते यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा

Mar 09, 2024 21:26

स्वीप गतिविधियों एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्लानिंग के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे महिला, युवाओं सहित प्रत्येक कैटेगरी में वोटिंग की अधिक से अधिक...

Short Highlights
  • मेरठ पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव निर्वाचन उप्र शासन
  • निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं निर्वाचन तैयारियों समीक्षा 
  • आमजनमानस को जागरूक कर बढाए वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर 
Meerut : मेरठ विकास भवन सभागार में आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव निर्वाचन उप्र शासन नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वीआरसी ऑपरेटर्स के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक की। जिसमें मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विकास भवन में बने सेल्फी प्वाइंट पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र ने अन्य अधिकारियो के साथ सेल्फी भी ली।

वरिष्ठ अधिकारी समस्त कार्यों को त्रुटिरहित संपन्न कराए
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ से निर्वाचन तैयारियों से संबंधित बिन्दुवार तकनीकी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उनको दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वरिष्ठ अधिकारी अपने स्तर से प्रत्येक बिन्दु की समीक्षा करें तथा अपनी निगरानी में समस्त कार्यों को त्रुटिरहित संपन्न कराए। 

स्वीप गतिविधियों एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्लानिंग 
उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित मेरठ से सक्सेस स्टोरी मिलनी चाहिए जिससे कि अन्य लोग भी जागरूक एवं प्रेरित हो तथा वोट प्रतिशत का स्तर अधिक से अधिक हो सके। इस हेतु स्वीप गतिविधियों एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्लानिंग के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे महिला, युवाओं सहित प्रत्येक कैटेगरी में वोटिंग की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ का सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से एक बार सत्यापन कराया जाए। बूथ स्तर पर मतदान के दिन आम वोटर के लिए कोई असुविधा न हो इसकी बूथवार समीक्षा कर ली जाए। बूथ पर आमजनमानस की आवश्यकता अनुसार शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि को दुरूस्त कराया जाना सुनिश्चित करें। 

मास्टर ट्रेनर एवं पोलिंग पार्टी की ट्रेनिंग चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण 
उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर एवं पोलिंग पार्टी की ट्रेनिंग चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए सभी पोलिंग कर्मियो को अच्छे से ट्रेनिंग दी जाये जिससे कि पोलिंग पार्टी रवाना होने से लेकर ईवीएम,वीवीपैट जमा होने तक कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। वोटर लिस्ट के संबंध में अक्सर मतदान वाले दिन नाम न होने की समस्या मतदाताओ द्वारा उठाई जाती है जिसके दृष्टिगत वोटर लिस्ट को पूर्णतः दुरूस्त करते हुये पोलिंग बूथ पर पढकर सुनाया जाये जिससे कि जो नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है समय रहते हुये उस नाम को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके। यह कार्य बूथ स्तर तक पूरी निगरानी के साथ कार्य को सक्षम अधिकारी द्वारा देखा जाये। उन्होने समस्त ईआरओ को निर्देशित किया कि हमारे लिए निर्वाचन से संबंधित वोटर द्वारा की गई शिकायत का निस्तारण बहुत महत्वपूर्ण है एनजीएसपी पर आने वाली समस्त शिकायतो का निस्तारण त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से किया जाये।  

पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग, क्रिटीकल वल्नरेबल बूथ चिन्हित
पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग, क्रिटीकल वल्नरेबल बूथ चिन्हित, ईवीएम, वीवीपैट, एपिक, पोस्टल बैलेट, एनजीएसपी कम्पलेंट स्टेटस, जेण्डर रेश्यो, वीडियो रिकॉडिंग, नए पोलिंग स्टेशन बनाये जाने आदि की समीक्षा करते हुये निर्वाचन प्रोटोकाल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन तैयारियो से संबंधित समस्त राजनैतिक दलो के साथ भी लगातार बैठक करते हुये जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए। 
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अक्षरशः पालन कराते हुये निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा तथा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 

ईवीएम का सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव निर्वाचन उ0प्र0 शासन नवदीप रिणवा द्वारा आईटीआई साकेत स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ वेयर हाउस में रखी गयी ईवीएम मशीनों का विधानसभावार सुरक्षित होने के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं का
जायजा लिया। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वेयर हाउस में लगे समस्त वेब कैमरों का स्थलीय सत्यापन किया। वेयर हाउस में ईवीएम मशीन सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखी हुयी पायी गयी।

ये अधिकारी रहे उपस्थित 
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, समस्त एसडीएम, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं प्रमुख राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also Read