प्रो कबड्डी के सीजन 11 में रोमांचक मुकाबला : हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को दी पटखनी, पहली बार टेबल टॉपर बनी टीम

UPT | हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को दी पटखनी

Nov 13, 2024 00:14

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को 48-39 से हराया। इस जीत के साथ ही हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की

Short Highlights
  • प्रो कबड्डी में हुआ रोमांचक मुकाबला
  • हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को दी पटखनी
  • पहली बार टेबल टॉपर बनी टीम
Noida News : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को 48-39 से हराया। इस जीत के साथ ही हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की और पहली बार टेबल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करने वाली यू मुंबा को पराजित किया। 

डिफेंस में छह अंक जुटाए
हरियाणा की इस शानदार जीत में विशाल टाटे, शिवम पटारे और मोहम्मदरेजा शादलू ने अहम भूमिका निभाई। तीनों खिलाड़ियों ने 10-10 अंक जुटाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शादलू ने रेड में चार अंक और डिफेंस में छह अंक जुटाए, जिससे उन्होंने मैच के हीरो अजीत चव्हाण की शानदार प्रदर्शन को फीका कर दिया। अजीत ने शुरुआत में शानदार रेड के साथ यू मुंबा को बढ़त दिलाई, लेकिन शादलू के आक्रामक खेल ने अंततः हरियाणा को मैच में पकड़ दिलाई। 



यू मुंबा की शुरुआत रही बेहतर
यू मुंबा की शुरुआत बहुत मजबूत रही। अजीत चव्हाण ने पहले हाफ में दो सुपर रेड के साथ अपनी टीम को 12-7 की बढ़त दिलाई, लेकिन हरियाणा की टीम ने इसका करारा जवाब दिया। शिवम पटारे ने दो रेड के साथ टीम को आगे बढ़ाया, जबकि शादलू ने अजीत को शिकार करके हरियाणा को एक बार फिर मुकाबले में लाया। पहले हाफ के बाद मुंबा के पास सात अंकों की बढ़त थी, लेकिन हरियाणा ने खेल के दूसरे हाफ में मजबूत वापसी करते हुए मैच को पलट दिया। 

हरियाणा ने ऐसे दी मात
मैच के आखिरी कुछ मिनटों में हरियाणा ने पूरी तरह से मैच पर कब्जा कर लिया। शादलू ने एक बार फिर अजीत को मात दी और टीम को 7 अंकों की बढ़त दिलाई। अंतिम तीन मिनट में हरियाणा ने 41-35 की बढ़त बनाई और इसके बाद अपनी लीड को बनाए रखते हुए जीत हासिल की। शादलू को मैच के अंतिम समय में येलो कार्ड भी मिला, लेकिन फिर भी हरियाणा ने 48-39 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पहली बार टेबल टॉपर बनने का इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी ने फिर की वसीयत : मौत के बाद दफनाने की बजाय मेरा दाह संस्‍कार किया जाए, रामभद्राचार्य विसर्जित करें अस्थियां

यह भी पढ़ें- 'क्या गुंडों को राजनीति करनी चाहिए?': भगवा रंग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Also Read