मेरठ में बोले क्रिकेटर सुरेश रैना : पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस उन्हें मौका देने की जरूरत

UPT | मेरठ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भावी क्रिकेटरों को दिए क्रिकेट के टिप्स

Jan 21, 2025 21:45

एलएलसीटेन-10 के ट्रायल में पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का स्वागत किया गया। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स टीम के मेंटर हैं।

Short Highlights
  • मेरठ के आईआईएमटी क्रिकेट मैदान में एलएलसीटेन-10 का ट्रायल शुरू 
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भावी क्रिकेटरों को दिए क्रिकेट के टिप्स 
  • सुरेश रैना ने कहा, मेरठ मेरी ससुराल यहां की मेहमानवाजी लाजवाब
Meerut News : मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी क्रिकेट मैदान में एलएलसीटेन-10 के लिए ट्रायल हो रहे हैं। एलएलसीटेन-10 के ट्रायल में पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का स्वागत किया गया। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स टीम के मेंटर हैं।

पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं
पूर्व क्रिकेटर, मिस्टर आईपीएल और आईआईएमटी मेरठ इन्वेंडर्स टीम के मेंटर सुरेश रैना ने खिलाड़ियों से कहा कि मोबाइल के बजाए, मैदान में क्रिकेट खेलें। इस दौरान सुरेश रैना ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस ऐसी प्रतिभाओं को मौका देने की जरूरत है।

एलएलसी ने यह टेनिकस बाल क्रिकेट का आयोजन
एलएलसी ने यह टेनिकस बाल क्रिकेट का आयोजन कर युवाओं को मौका दिया है। ये एक सराहनीय प्रयास है। यह बातें पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आईआईएमटी क्रिकेट मैदान में एलएलसीटेन-10 के लिए आयोजित ट्रायल के दौरान कहीं।

सुरेश रैना ने कहा, मेरठ मेरा घर है
सुरेश रैना ने कहा, मेरठ मेरा घर है और यहां से मेरा पुराना नाता है, यहां मेरी ससुराल है। यहां की खुशबू, यहां का खाना और मेहमान नवाजी मुझे बेहद पसंद है। सुरेश रैना ने कहा कि जब अपने शुरूआती दिनों में कानपुर में ट्रायल या क्रिकेट खेलने जाता तो मेरठ सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ते थे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश दिवस-2025 : विकास व विरासत की थीम पर मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस

क्रिकेट सीखने का मौका प्राप्त कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि मेरठ से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हैं। मेरठ से कई क्रिकेटर भारतीय टीम में शामिल हुए और देश का नाम रोशन किया है। मेरठ में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एलएससीटेन-10 बच्चों के लिए अच्छा अवसर है। युवा क्रिकेटर इसमें अपना कॅरियर बना सकते हैं। जो बच्चे पहले जिन खिलाड़ियों को टीवी पर देखते थे इस लीग के माध्यम से युवाओं को उन खिलाड़ियों से मिलने और उनके क्रिकेट सीखने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। 
 

Also Read