गाजियाबाद में गो तस्करों का एनकाउंटर : गैंग बनाकर कर रहे थे गोकशी

UPT | गाजियाबाद पुलिस के साथ एनकाउंटर में गोली लगने से घायल गोकश।

Jan 22, 2025 09:17

पुलिस ने बताया कि घायल गोकश ने अपना नाम परवेज बताया है। जो कि मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का निवासी है।

Short Highlights
  • ट्रांस हिंडन जोन में हुई पुलिस मुठभेड़
  • पुलिस को देखकर की गोकशों ने फायरिंग
  • तीन गो तस्करों के पैर में लगी गोली 
Ghaziabad Police Encounter : गाजियाबाद में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन गो तस्करों के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गए हैं। गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ ट्रांस हिंडन जोन में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रांस हिंडन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने जब घेराबंदी की तो गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

तीनों गोतस्करों के पैर में गोली लगी
पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों गोतस्करों के पैर में गोली लगी है। गोतस्करों ने पूछताछ में बताया कि तीनों रात में गोकशी करने जा रहे थे। पूर्व की घटना में भी गो तस्कर फरार चल रहे थे। तीनों के खिलाफ पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली
टीलामोड़ पुलिस व ट्रांस हिंडन, स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में टीम फरूखनगर से दबिश देकर आ रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जंगल में खड़ा है। जिसमें कुछ लोग गाय चोरी कर ले जाने की कोशिश में हैं। पुलिस टीम ट्रक के पास पहुंची तो तीन चार लोग गायों को बांध रहे थे। पुलिस ने जब युवकों को टोका और पूछताछ की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। जिसमें तीन गो तस्करों को गोली लगी है। 

मेरठ का गोकश गाजियाबाद में कर रहा था गोकशी
पुलिस ने बताया कि घायल गोकश ने अपना नाम परवेज बताया है। जो कि मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का निवासी है। बताया कि आरोपी गाजियाबाद में आकर गोकशी की घटना को अंजाम दे रहा था। फायरिंग में मेहताब निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ और शमशेर निवासी फतेहपुर को भी गोली लगी है।    

Also Read