उत्तर प्रदेश दिवस-2025 : विकास व विरासत की थीम पर मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस

UPT | उत्तर प्रदेश दिवस मनाने को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक करते हुए मेरठ डीएम।

Jan 21, 2025 20:10

डीएम ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों, किसानों, उद्यमियों और चिकित्सकों आदि का चयन करते हुये उप्र दिवस-2025 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। 

Short Highlights
  • जिलाधिकारी मेरठ ने समारोह के संबंध में की बैठक 
  • 24 से 26 जनवरी के दौरान होंगे जिले में कार्यक्रम
  • विकास भवन सभागार में डीएम की बैठक आयोजित
Uttar Pradesh Diwas 2025 : मेरठ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 को समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि उप्र दिवस-2025 की थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है। इसी को ध्यान में रखते हुये आयोजन, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को नगर में साफ-सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। 

संस्कृति उत्सव 2024-25 की शुरूआत की जा चुकी
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2024-25 की शुरुआत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2025, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित कराया जाएगा। विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों, किसानों, उद्यमियों और चिकित्सकों आदि का चयन करते हुये उप्र दिवस-2025 के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : जीडीए गाजियाबाद में लगी अधिकारियों की ब्रेन स्टोर्मिंग क्लास

इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकरी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Also Read