अर्जुन अवार्डी पहलवान को मिली तैनाती : नोएडा प्राधिकरण में संभाला नायब तहसीलदार का चार्ज

UPT | Divya Kakran Twitter handle

Mar 01, 2024 13:12

अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान को नोएडा प्राधिकरण में तैनाती मिल गई। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम समेत तमाम प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडलिस्ट रही दिव्या काकरान ने...

Noida news : अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान को नोएडा प्राधिकरण में तैनाती मिल गई। एशियन और कॉमनवेल्थ गेम समेत तमाम प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडलिस्ट रही दिव्या काकरान ने नोएडा प्राधिकरण में नायब तहसीलदार का पद संभाल। इसके साथ ही दिव्या काकरान ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है। 
 
कौन है दिव्या काकरान
मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव की रहने वाली दिव्या काकरान भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती खिलाड़ी हैं। वो एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2020 के 68 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला भी हैं। दिव्या काकरान ने 2017 के राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद 2018 में इस पहलवान ने एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक हासिल किया। दिव्या काकरान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2020 में देश के प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया।

दिव्या ने जाहिर की खुशी
दिव्या काकरान ने नोएडा प्राधिकरण में अपनी तैनाती के बाद ट्वीट करते हुए कहा, 'आप सभी के आशीर्वाद से नोएडा सेक्टर-6 गौतमबुद्ध नगर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर अपना कार्यभार संभालने पर आज मैं बहुत हर्षोत्साहित हूं, मैं भगवान जी मेरे माता-पिता मेरे गुरुजन मेरे पति मेरे बड़े भाई देव का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने मे सहयोग दिया।'

Also Read