अब नोएडा बनेगा कोचिंग संस्थानों का हब : दृष्टि IAS मुखर्जी नगर से शिफ्ट करेगा अपना सेंटर, जानिए क्या है वजह

UPT | अब नोएडा बनेगा कोचिंग सेंटर का हब

Aug 23, 2024 13:49

दिल्ली को कोचिंग सेंटर का हब कहा जाना अब बीते दिनों की बात होने वाली है। क्योंकि अब नोएडा इन कोचिंग संस्थानों को सेंटर बनने जा रहा है। देश में सिविल परीक्षाओं की तैयारी के लिए टॉप संस्थानों में से एक दृष्टि आईएएस ने अपनी दिल्ली ब्रांच को नोएडा शिफ्ट करने का फैसला किया है।

Short Highlights
  • अब नोएडा बनेगा कोचिंग सेंटर का हब
  • नोएडा में सभी शिक्षक रहेंगे मौजूद
  • मुखर्जी नगर से शिफ्ट होंगे सेंटर
Noida News : दिल्ली को कोचिंग सेंटर का हब कहा जाना अब बीते दिनों की बात होने वाली है। क्योंकि अब नोएडा इन कोचिंग संस्थानों को सेंटर बनने जा रहा है। देश में सिविल परीक्षाओं की तैयारी के लिए टॉप संस्थानों में से एक दृष्टि आईएएस ने अपनी दिल्ली ब्रांच को नोएडा शिफ्ट करने का फैसला किया है। ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब हाल ही में राव IAS कोचिंग सेंटर में आईएएस की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की पानी में डूबने से मौत हो गई।

नोएडा ही सबसे मुफीद जगह
दरअसल दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की डूबने से मौत के बाद से सरकारी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बेसमेंट में क्लास चलाने वाली कोचिंग संस्थानों को दिल्ली नगर निगम ने सील कर दिया था। फायर एनओसी जैसी कई ऐसी बुनियादी बातें हैं, जिनका दिल्ली के तमाम कोचिंग सेंटर्स में पालन नहीं हो रहा है। क्लासेस सस्पेंड कर दी गई हैं। ऐसे में बेहतर प्रबंधन, भरपूर जगह और तमाम सरकारी नियमों का पालन करने के लिहाज से नोएडा इन संस्थानों के लिए सबसे मुफीद जगह है।

छात्र और परिजन भी चिंतित
दिल्ली में हुए हादसे के बाद से छात्र और उनके परिजन तो सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं ही, कई मकान मालिक, कोचिंग संस्थान और छोटे व्यवसाय करने वाले भी अपने भविष्य को लेकर चिंता में डूबे हुए हैं। छात्रों को अभी इस बात की भी चिंता है कि करोल बाग और वजीराबाद जैसे इलाके फिर कहीं किसी दूसरे हादसे का जन्म न दे दें। ऐसे में दिल्ली के बिगड़ते बुनियादी ढांचे के कारण कई कोचिंग संस्थान नोएडा में शिफ्ट होने पर विचार कर रहे हैं।

नोएडा में सभी शिक्षक रहेंगे मौजूद
एक समाचार पोर्टल ने दृष्टि के एक वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य के हवाले से लिखा कि नोएडा में एक अत्याधुनिक परिसर विकसित किया जाएगा, जो सभी आवश्यक मानकों को पूरा करेगा और छात्रों को एक व्यापक और समृद्ध शिक्षण वातावरण प्रदान करेगा। इसमें दृष्टि आईएएस के मुखर्जी नगर केंद्र के सभी शिक्षक भी उपलब्ध होंगे, और एक विस्तृत पुस्तकालय सेवाओं की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, हमारे प्रमुख कार्यक्रम जैसे मेंटरशिप प्रोग्राम और ASMITA योजना भी इस नए नोएडा परिसर में संचालित की जाएंगी।

Also Read