बागपत का हथियार तस्कर STF के हत्थे चढ़ा : पंजाब से यूपी-दिल्ली में करता था सप्लाई, 700 कारतूस और 17 बंदूकें जब्त

UPT | बागपत का हथियार तस्कर STF के हत्थे चढ़ा

Nov 24, 2024 17:40

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब से हथियार लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था...

Baghpat News : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब से हथियार लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। आरोपी के पास से 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने अब तक किसे-किसे हथियार बेचे हैं और उसकी नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं। एसटीएफ की कार्रवाई से इस अवैध हथियार तस्करी के रैकेट का खुलासा होने की संभावना है।

एसपी को मिली तस्करी की सूचना
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर पश्चिमी यूपी में सप्लाई करता है। टीम ने शनिवार आधी रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी करके हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।



बागपत का रहने वाला है तस्कर
हथियार तस्कर ने अपनी पहचान रोहन पुत्र राकेश, निवासी बड़ौत, बागपत के रूप में बताई। उसके पास से 5 सिंगल बैरल बंदूकें, 12 डबल बैरल बंदूकें और 700 कारतूस बरामद हुए। रोहन ने पूछताछ में बताया कि वह इन हथियारों को पंजाब से लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में सप्लाई करता था। उसने यह भी बताया कि वह काफी समय से इस अवैध हथियार तस्करी के काम में संलिप्त था। एसटीएफ अब उसके नेटवर्क और अन्य संभावित तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

Also Read