Dog Attack : नोएडा में कभी आवारा तो कभी पालतू कुत्तों से परेशान हुए लोग, नहीं थम रहा आतंक

UPT | Dog Attack

May 27, 2024 15:07

नोएडा में पिछले काफी समय से कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्तों के हमलों के मामले आते रहते हैं। कभी खबरें आती हैं कि किसी बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया तो कभी खबरें आती हैं …

Noida News : नोएडा में पिछले काफी समय से कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्तों के हमलों के मामले आते रहते हैं। कभी खबरें आती हैं कि किसी बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया तो कभी खबरें आती हैं कि किसी बुजुर्ग को अपने चपेटे में ले लिया। कुत्तों का हमलावर होना एक संगीन मामला बन गया है। वैसे तो प्रशासन इनको रोकने के लिए प्रयास करता रहता है लेकिन हमेशा ही नाकामयाबी ही मिलती है। आइए कुछ ऐसी घटनाएं बताते हैं जब नोएडा में कुत्ते हमलावर हो गए थे।

बड़े जानवर की तरह बच्ची को नोचा
मामला 5 अप्रैल 2024 के दिन ग्रेटर नोएडा में स्थित सेक्टर जू-3 का है। वहां रहने वाले परिवार की एक छोटी बच्ची खेलने के लिए पार्क में गई थी। वहां पर आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर अटैक कर दिया। बच्ची को इतनी बुरी तरीके से जख्मी किया गया था, जैसे कोई बड़ा जानवर करता है। बच्ची के शरीर पर करीब 7 बार तीन कुत्तों ने हमला किया। इसमें उसके शरीर पर काफी गंभीर चोट लगी थी।

लिफ्ट में बच्ची पर किया घायल
मामला 5 मई का है। नोएडा में सेक्टर 107 में स्थित लोटस सोसाइटी में एक लिफ्ट में भी ऐसे ही कुत्ते के हमले की खबर आई थी। सोसायटी की लिफ्ट में एक लड़की जा रही थी, इसी दौरान लिफ्ट में कुत्ता घुस गया। कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। 

आवार कुत्ते ने महिला को काटा
नोएडा के सेक्टर 168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी एम टावर निवासी महिला पालतू डॉग लेकर टहल रही थी। तभी आवारा कुत्तों ने उन पर और उनके पालतू डॉगी पर हमला बोल दिया। महिला ने तुरंत अपने पालतू कुत्ते को उठाकर गोद में ले लिया। इसके बाद दो और कुत्ते वहां पर आ गए। इसके बाद एक कुत्ते ने महिला के पैर पर काट लिया। घटना के बाद महिला को एक प्राइवेट अस्पताल में रेबीज का टीका लगाया गया था।

कुत्ते ने किया 6 साल की बच्ची पर हमला
घटना नोएडा के सेक्टर 70 स्थित हाईराइज हाउसिंग सोसायटी पैन ओएसिस सोसायटी की है। यहां आवारा कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद सोसायटी के लोग डॉग लवर्स के खिलाफ शिकायत करने थाना फेस 3 पहुंच गए। थाने पहुंचकर गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इस बात पर एक्शन लेने की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए और हंगामा किया।

Also Read