Ghaziabad News : महिला मत्स्य पालकों को मालामाल करेगा एयरेशन सिस्टम स्कीम, जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ

UPT | मत्स्य पालकों के लिए नई योजना सघन मत्स्य पालन एयरेशन सिस्टम

Aug 07, 2024 00:42

आवेदक को इकाई लागत 0.75 लाख रुपए प्रति यूनिट पर सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

Short Highlights
  • सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना
  • प्रदेश भर में शुरू हुई नवीन योजना का शुभारम्भ
  • महिला मत्स्य पालकों के लिए सरकार लाई योजना 
Ghaziabad News : मत्स्य पालकों के लिए नई योजना सघन मत्स्य पालन एयरेशन सिस्टम की स्थापना प्रदेश के सभी जनपदों में प्रारम्भ की गयी है। योजना का लाभ पाने वाले मत्स्य पालक इससे मालामाल होंगे।  

निजी क्षेत्र और पट्टे पर आवंटित
योजना के अन्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पटटे पर आवंटित ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब का पट्टा अवधि कम से कम पॉच वर्ष अवशेष हो पात्र होंगीं। योजनान्तर्गत 0.50 हैक्टेयर के तालाब में दो हार्स पावर के कवाड पैडिल व्हील एरियरेटर एवं एक हैक्टेअर या उससे बड़े तालाब हेतु अधिकतम दो एरियरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्टेअर हो की उत्पाकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जाएगा।

योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए
ये योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की गयी है। योजना में विभागीय वेबसाइट http:/fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 तक के लिए होगी।

पट्टे की अवधि में न्यूनतम पाँच वर्ष अवशेष
योजना में तालाबों के ऐसे सभी पटटा धारक आवेदन कर सकते हैं। जिनके पट्टे की अवधि में न्यूनतम पाँच वर्ष अवशेष हों। योजना के लिए आवेदक को इकाई लागत 0.75 लाख रुपए प्रति यूनिट पर सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न
योजनान्तर्गत अन्य विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण कार्यालय विस्तृत विवरण विभागीय बेवसाइट http:/fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। योजना के सम्बन्ध में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य कं०नं०-216 विकास भवन, कलेक्ट्रेट कम्पाउन्ड राजनगर गाजियाबाद में किसी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Also Read