नोएडा में हाई अलर्ट : गणतंत्र दिवस को लेकर बढ़ी चौकसी, होने लगी सघन चेकिंग

UPT | गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते नोएडा पुलिस के अधिकारी।

Jan 20, 2025 11:07

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर सघन गश्त के साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Noida News : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कड़े कदम उठाए हैं। शहर में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। हर तरफ पैनी नजर होगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के तहत नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है। पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही पैदल गश्त और विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

इन जगहों पर चाक चौबंद
डीसीपी राम बदन के नेतृत्व में एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने सेक्टर-39 क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे गार्डन गैलेरिया, सेक्टर 37, जीआईपी मॉल, बस स्टैंड और बॉटनिकल गार्डन में बीडीडीएस और डॉग स्क्वायड टीमों द्वारा विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया।

पैदल गश्त से सुरक्षा के इंतजाम 
सेंट्रल नोएडा में एसीपी दीक्षा सिंह ने बिसरख क्षेत्र में तथा एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने फेज-2 में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी प्रकार, ग्रेटर नोएडा में एसीपी सार्थक सेंगर ने रबूपुरा क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की।

विशेष चेकिंग अभियान 
मेट्रो स्टेशन, मॉल और जिले की सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों की निगरानी बढ़ा दी गई है और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति भंग न कर सके।

खासकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जिले के हर कोने में छोटी से छोटी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मॉल, मार्केट और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Also Read