Ghaziabad News : बिजली और सड़क की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले किसान

UPT | जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर बैठक

Aug 30, 2024 00:57

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निराकरण कराया जाये।

Short Highlights
  • जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक
  • डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुनकर दिया आश्वासन
  • सबसे अधिक बिजली और सड़क की समस्याएं आई
Ghaziabad News : विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की उपस्थिति में उप कृषि निर्देशक द्वारा गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में वार्ता की गई। जिसमें उपस्थित कृषक राजवीर सिंह द्वारा शिकायत की गई कि रहीसपुर से सदरपुर तक सड़क काफी खराब हालात में है। उन्होंने सड़क की मरम्मत का कार्य करवायें जाने की मांग रखी।

ग्राम नाहल में बिजली की समस्या
कृषक बिजेन्द्र कुमार द्वारा शिकायत रखी कि ग्राम पंचायत औरंगाबाद फजलगढ़ में पानी की टंकी स्कूल के पास बनी हैं, परन्तु सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है। मनोज तेवतिया जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम नाहल में बिजली की समस्या बहुत है। कृपया समस्या का समाधान कराया जाये।

सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निराकरण कराया जाये
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निराकरण कराया जाये। मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि अपने से सम्बन्धित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। 

अधिकारी एवं लगभग 110 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया
उक्त किसान दिवस में उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक, मण्डी सचिव आदि अधिकारी एवं लगभग 110 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also Read