बदलता उत्तर प्रदेश : स्वयं की आय अर्जित करने वाली गाजियाबाद की ग्राम पंचायत कुम्हैडा, एक माह में अर्जित किए इतने रुपये

UPT | डीपीआरओ को आर्गेनिक खाद का पैकेट देते ग्राम प्रधान।

Sep 04, 2024 00:26

जल्दी नर्सरी से संपर्क कर ग्राम पंचायत की ये खाद नर्सरी को उचित मूल्य में बेची जाएगी। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय में वृद्धि करेगी।

Short Highlights
  • ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा में आरआरसी सेंटर का संचालन शुरू
  • ग्राम प्रधान ने केचुएं द्वारा बनाई वर्मी कम्पोस्ट खाद्य
  • डीएम, सीडीओ एवं डीपीआरओ को ग्राम प्रधान ने भेंट की खाद
Ghaziabad News : ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी में आरआरसी सेंटर का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत ई रिक्शा के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही है। जिसमें प्रत्येक परिवार से प्रतिमाह रूपये 50 व किराने की दुकान से प्रतिमाह 100 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय अर्जित कर रही है।

कूड़ा अलग अलग पृथक कर बिक्री किया जाता है
ग्राम पंचायत द्वारा एक माह में 6750 की आय अर्जित की गई है। कूड़े को ई रिक्शा के माध्यम से आरआरसी सेंटर ले जाया जाता है। जहां पर प्लास्टिक कूड़े, लोहा कूड़ा, कांच कूड़ा सबको अलग अलग पृथक कर बिक्री किया जाता है। इसी के साथ ग्राम पंचायत गोबर, खाद्य पदार्थ, खराब फल/सब्जी व छिलके सहित अन्य के माध्यम से केचुएं द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद भी बना रही है।

आर्गेनिक खाद की गुणवत्ता बहुत अच्छी है
इस आर्गेनिक खाद की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार का कहना है की जल्दी नर्सरी से संपर्क कर ग्राम पंचायत की ये खाद नर्सरी को उचित मूल्य में बेची जाएगी। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय में वृद्धि करेगी। ग्राम पंचायत के द्वारा तैयार वर्मी कंपोस्ट खाद को ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार के द्वारा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी को भेंट किया गया।

Also Read