Ghaziabad News : 29 दिसम्बर को पीएम मोदी नमो भारत से जाएंगे साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन

फ़ाइल फोटो | PM Modi Ghaziabad visit

Dec 27, 2024 09:04

आसपास के थाना क्षेत्रों को नो फ्लाइंग जोन बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए साहिबाबाद और हिंडन एयरपोर्ट के आसपास के थाना क्षेत्रों को पूरी तरह से नो फ्लाइंग जोन में तब्दील कर दिया

Short Highlights
  • आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का करेंगे उद्वाटन
  • पीएम पहले दिल्ली से हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेगे
  • हिंडन से सड़क मार्ग द्वारा जाएंगे साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन 
Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को आरआरटीएस के न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहले दिल्ली से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

नमो भारत ट्रेन में सवार होकर अशोक नगर पहुंचेंगे
हिंडन एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से नमो भारत ट्रेन में सवार होकर अशोक नगर पहुंचेंगे, इसके बाद आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर उद्वाटन करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है।

पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू की
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के पास प्रस्तावित कार्यक्रम आया है। इसी के आधार पर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू की है। दिनभर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी साहिबाबाद से अशोक नगर रूट पर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। एसपीजी की टीम भी अधिकारियों के साथ रही। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ पुलिस अफसरों की मैराथन बैठक शुरू हो गई है। जो पांच घंटे चली। बैठक में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, जीडीए, लोक निर्माण विभाग, एनसीआरटीसी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

नो फ्लाइंग जोन बनाया
आसपास के थाना क्षेत्रों को नो फ्लाइंग जोन बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए साहिबाबाद और हिंडन एयरपोर्ट के आसपास के थाना क्षेत्रों को पूरी तरह से नो फ्लाइंग जोन में तब्दील कर दिया है। इस इलाके में ड्रोन के उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।  

Also Read