Ghaziabad News : कचहरी में हड़ताल, महासम्मेलन में शामिल होंगे 1000 वकील

UPT | गाजियाबाद में कचहरी के सामने सड़क जाम कर बैठे अधिवक्ता।

Nov 14, 2024 23:18

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि 16 नवंबर को होने वाले महासम्मेलन में प्रदेश भर के करीब 1000 अधिवक्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी सम्मेलन में आंदोलन के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी

Short Highlights
  • अधिवक्ताओं के महासम्मेलन की तैयारियां तेज
  • कचहरी के भीतर हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
  • प्रदेश भर के बार एसोसिएशन से आएंगे अधिवक्ता
Ghaziabad News : गुरुवार को भी गाजियाबाद बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। गुरूवार को राहत की बात रही कि अधिवक्ताओं ने रोड जाम नहीं किया। अधिवक्ता कचहरी के भीतर ही धरना प्रदर्शन कर हड़ताल पर रहे। इस दौरान कोर्ट में जाने वाले वादकारियों का अधिवक्ताओं ने विरोध किया। जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चल रही वकीलों की हड़ताल के दौरान अब सड़क जाम नहीं करने का निर्णय लिया है।

वकीलों के आंदोलन की आड़ में कार में तोड़फोड़
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार को कुछ अराजकतत्वों ने वकीलों के आंदोलन की आड़ में कार में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद सड़क जाम करने का फैसला वापस लिया गया है। सड़क पर प्रदर्शन और पुतला फूंककर हमें जो संदेश देना था दे दिया। जाम लगने से जनता परेशान होती है। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहेगा।

आंदोलन को प्रदेश भर से समर्थन
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आंदोलन को प्रदेश भर से समर्थन मिल रहा है। आज भी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला न्यायालयों, तहसील बार, टैक्स बार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ घटित घटना के विरोध में बार प्रांगण में धरना प्रदर्शन पर रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति में शामिल 22 जिलों के बार एसोसिएशन भी पूरी तरह से हड़ताल पर रहे

कचहरी में धरने पर अधिवक्ता
बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने बताया कि हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है। हम शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कचहरी परिसर में धरना चलता रहेगा। उन्होंने एक हफ्ते से आंदोलन के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर रोष जताया है। अमित नेहरा ने कहा कि 16 नवंबर को महासम्मेलन में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

एक हजार अधिवक्ताओं के जुटने का दावा
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि 16 नवंबर को होने वाले महासम्मेलन में प्रदेश भर के करीब 1000 अधिवक्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी सम्मेलन में आंदोलन के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम कचहरी के बाहर सर्विस रोड पर आयोजित किया जाएगा। वहीं पर टेंट लगाया जाएगा और मंच बनाया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री भी भाग लेंगे।

Also Read