एनएच-9 पर दर्दनाक हादसा : सड़क पार कर रहे परिवार को बस ने कुचला, दंपति सहित तीन की मौत

UPT | एनएच-9 पर हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

Dec 11, 2024 22:14

दंपती सहित तीन की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों की हालत गंभीर है। 

Short Highlights
  • मंगलवार देर रात हुआ क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में हादसा 
  • अज्ञात बस ने हाइवे पर मारी पांच लोगों को टक्कर 
  • घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर फरार 
Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार अज्ञात बस ने सड़क पार कर रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें दंपती सहित तीन की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों की हालत गंभीर है। 

परिवार के पांच लोगों को टक्कर मार दी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में देर रात एक अज्ञात बस ने शादी से लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को टक्कर मार दी। घटना के समय पूरा परिवार सड़क पार कर रहा था। घटना को अंजाम देकर चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में दादरी निवासी दंपती और एक अन्य महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

दर्दनाक हादसा एनएच-9 पर हुआ
दर्दनाक हादसा एनएच-9 पर हुआ है। दुर्घटना के बाद जब पुलिस ने घर पर जानकारी दी तो कोहराम मच गया। दादरी के काफी संख्या में लोग थाने और अस्पताल पहुंचे। दादरी के मोहल्ला ठुकरान निवासी पवन अपनी पत्नी सुनीता और बच्चे विजयनगर की माता कालोनी निवासी नीलम के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने मुरादाबाद गए थे।

बस ने पांचों को बुरी तरह से कुचल दिया
पांचों लोग देर रात बस में सवार होकर वापस लौटे। पांचों लोग सभी विजयनगर बाईपास पर बस से उतरे और माता कालोनी में श्वेता के घर जाने के लिए पैदल सड़क पार करने के लिए बागू अंडरपास की ओर बढने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने पांचों को बुरी तरह से कुचल दिया और मौके से फरार हो गई। जिससे मौके पर पवन और उनकी पत्नी सुनीता और नीलम की मौत हो गई। 

Also Read