यहां बनेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा Eye Hospital : बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं, 209 करोड़ में बनेगी आलीशान बिल्डिंग

UPT | Symbolic Image

Dec 11, 2024 22:12

ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही भारतीय नेत्र संस्थान (इंडिया आई इंस्टीट्यूट) बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्क-3 में 7.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।

Short Highlights
  • आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा यह नेत्र संस्थान
  • 209 करोड़ रुपये का निवेश
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही भारतीय नेत्र संस्थान (इंडिया आई इंस्टीट्यूट) बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्क-3 में 7.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने जमीन पर कब्जा प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य की योजना बना ली है। अब अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है।  

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
यह नेत्र संस्थान उत्तर भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसे दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अस्पतालों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां इलाज के साथ-साथ चिकित्सा प्रशिक्षण और अनुसंधान की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। विजन सोर्स एलएलपी कंपनी द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत यह परियोजना शुरू की जा रही है।


209 करोड़ रुपये का निवेश और 11 मंजिला भवन
संस्थान के सलाहकार राजीव सिंह ने बताया कि इस परियोजना में प्रथम चरण में 209 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। अस्पताल 11 मंजिला होगा और इसे पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य 2 से 2.5 वर्षों में रखा गया है। संस्थान में अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक का इस्तेमाल होगा। जिससे रोगियों को विश्वस्तरीय इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।  

क्षेत्रवासियों के लिए वरदान
यह नेत्र संस्थान न केवल ग्रेटर नोएडा बल्कि पूरे उत्तर भारत के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। यहां जटिल से जटिल नेत्र रोगों का इलाज होगा। मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही यह परियोजना क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी

Also Read