Meerut News : आप जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी बोले-बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, अमित शाह माफी मांगों

UPT | प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता

Dec 20, 2024 21:50

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया।

Short Highlights
  • मेरठ में आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
  • BJP और RSS पर लगाया बाबा साहेब अंबेडकर से नफ़रत का आरोप
  • गृहमंत्री अमित शाह से पद से इस्तीफा देने की मांग
Meerut News : मेरठ में आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।

अंबेडकर पर टिप्पणी कर घोर अपमान किया गया
अंकुश चौधरी ने कहा हाल में भारतीय संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी कर घोर अपमान किया गया। जिसके कारण अंबेडकरवादियों और उनके करोड़ों समर्थकों सहित तमाम जाति धर्म के लोगों की भावनाओं पर गहरा आघात पहुंचा है। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर  ने भारतीय समाज को एक समानता का दृष्टिकोण दिया और संविधान के निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई। वे दलितों, पिछड़ों, और समाज के सभी शोषित वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनका सम्मान केवल एक व्यक्ति या समुदाय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण देश का सम्मान है।

अमित शाह ने संसद के सदन में डॉ. अंबेडकर के योगदान को नकारते हुए
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें गहरा दुख और चिंता है कि अमित शाह ने संसद के सदन में डॉ. अंबेडकर के योगदान को नकारते हुए उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। यह न केवल उनके योगदान को कम करने का प्रयास है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र और समाज के मूल्यों के खिलाफ भी है। ऐसी टिप्पणियाँ समाज में असंतोष और तनाव उत्पन्न कर सकती हैं, जो हमारी एकता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं।

राष्ट्रपति इस मामले को गंभीरता से लेकर
हमारी मांग है राष्ट्रपति इस मामले को गंभीरता से लेकर अमित शाह के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। जिससे कि देशवासियों, विशेष रूप से अल्पसंख्यक समाज, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा की जा सके। डॉ. अंबेडकर के योगदान और उनकी विचारधारा को सम्मानित किया जाए और ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में सहन न किया जाए।

उचित कदम उठाकर महापुरुषों के सम्मान की रक्षा करेंगे
हमें विश्वास है कि आप इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर उचित कदम उठाकर महापुरुषों के सम्मान की रक्षा करेंगे। आज के विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, विक्रम पाल, विनय आनंद, सचिन वाल्मीकि, अंकुर पाल, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Also Read