सीएम योगी का किसानों से संवाद कार्यक्रम : बोले अन्नदाता- जेवर ही नहीं, समूचे उत्तर प्रदेश का आने वाला कल सुरक्षित कर रहे हैं मुख्यमंत्री

UPT | किसानों से संवाद करते सीएम योगी 

Dec 20, 2024 21:00

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले से जेवर के किसानों के जीवन में खुशियों की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ...

Short Highlights
  • लखनऊ स्थित आवास पर सीएम योगी द्वारा आयोजित संवाद में भाग लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जताई खुशी, कहाः विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रही योगी सरकार
  • सीएम योगी की घोषणा को मनचाही मुराद बताते हुए सभी किसानों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर गर्मजोशी से किया फैसले का स्वागत
  • जेवर के किसानों के खिले चेहरे, कहाः सदा सत्ता में बनी रहे योगी सरकार
     
Greater Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले से जेवर के किसानों के जीवन में खुशियों की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ संवाद में उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में प्रतिकर राशि को 3100 रुपये से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की। साथ ही नियमानुसार ब्याज भी दिए जाने की धोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रभावित हर किसान परिवार के लिए रोजगार और व्यवस्थापन के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। इस फैसले के बाद भूमि प्रदाता किसान आशान्वित नजर आए और उन्होंने विश्वास जताया कि इस विकास से न केवल जेवर एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, बल्कि यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश और देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभरेगा। जिससे उनके बच्चों का भविष्य भी संवर सकेगा।

2040 तक एयरपोर्ट की क्षमता पहुंचेगी 70 मिलियन यात्रियों तक 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में जेवर एयरपोर्ट के भविष्य को लेकर अहम बयान दिए। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटित होने वाला यह एयरपोर्ट अगले 10 वर्षों में देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में शुमार होगा। यहां 5 टर्मिनल और एमआरओ सुविधाओं के साथ विमानों के रखरखाव का वैश्विक केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि 2040 तक एयरपोर्ट की क्षमता 70 मिलियन यात्रियों तक पहुंचेगी। साथ ही, एयरपोर्ट को प्रमुख एक्सप्रेसवे और हाईस्पीड रेल से जोड़ा जाएगा। इन फैसलों पर किसानों ने योगी सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए योगी-योगी और जय श्रीराम के नारे लगाए।

जेवर के किसानों ने की सीएम की सराहना 
सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले से प्रभावित जेवर के किसानों ने उनकी सराहना की। किसानों ने कहा कि सीएम योगी ने वर्षों से लंबित जेवर और नोएडा की समस्याओं का समाधान चुटकियों में किया। उनका नैतिक बल और स्पष्ट विजन ही प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित बना रहा है। किसानों ने स्वीकार किया कि मात्र दो वर्षों में 1334 हेक्टेयर (लगभग 3300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ। सीएम योगी ने विकास के लिए कभी किसानों के हितों से समझौता नहीं किया। किसानों ने जमीन अधिग्रहण, विस्थापन, रोजगार और क्षेत्रीय विकास पर हो रही तत्परता से संतोष व्यक्त किया।

बोले किसान- योगी विकास के साथ किसानों के हितों की रक्षा भी करना जानते हैं
संवाद कार्यक्रम में जेवर से गांव आकलपुर से आए किसान ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम योगी हमारी सभी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। उन्होंने हमारी सभी समस्याओं को हल कर दिया है और हमारे बेहतर भविष्य के सपने को साकार किया है। वहीं किसान ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि  सीएम योगी प्रदेश को विकास के सच्चे प्रतिमानों की ओर अग्रसर कर रहे हैं। उनकी सरकार उत्तर प्रदेश की निर्बाध प्रगति को बनाए रखने के लिए जरूरी है। जेवर के किसान बलवीर सिंह ने कहा कि सीएम योगी विकास के साथ ही अन्नदाता किसानों के हितों की रक्षा भी करना जानते हैं। उनकी नीतियों के कारण आज जेवर एयरपोर्ट का विकास निर्बाध तरीके से हमारे हितों को सुरक्षित करते हुए हो रहा है।

योगी पूरे देश ही नहीं विश्व में अपने काम के कारण विख्यात
संवाद कार्यक्रम में किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने कहा कि सीएम योगी पूरे देश ही नहीं विश्व में अपने काम के कारण विख्यात हैं। उनके फैसले ने आज किसानों की झोली भर दी हैं। हमारी सारी आशाएं पूरी हुईं और झोली भर गई है। जेवर के किसान सुशील शर्मा ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तर्ज पर किसानों को मुआवजा मिले और नोएडा की तर्ज पर ही सुविधाएं मिले, इस बात को सीएम योगी ने पूरा कर दिया। जेवर के किसान हरकेश चौहान का कहना था कि हमारी सारी आशंकाएं दूर हुईं और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आभार के पात्र हैं। हमारी एक-एक मांग को सुना गया और सभी शर्तों को मंजूर किया और मुआवजा पहले से ही बढ़ा दिया। 

Also Read