Meerut News : घर से निकलने से पहले देख ले रूट डायवर्जन प्लान, आज से दीपावली तक शहर में यातायात परिवर्तन

UPT | Traffic route diversion plan in Meerut

Oct 29, 2024 07:56

आज 29 अक्तूबर को धनतेरस से रुट डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन प्लान 31 अक्तूबर की रात तक जारी रहेगा। रुट डायवर्जन के चलते यातायात पुलिस सभी प्वाइंटों पर तैनात रहेगी।

Short Highlights
  • 31 अक्टूबर की रात तक जारी रहेगा रूट डायवर्जन प्लान 
  • दीपावली के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन
  • सभी प्वाइंटों पर तैनात रहेगी मेरठ यातायात पुलिस 
Meerut News : मेरठ में आज धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्लान देख लें। मेरठ में आज से 31 अक्टूबर की रात तक यातयात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। डायवर्जन प्लान दीपावली के मद्देनजर जारी किया गया है। आज 29 अक्तूबर को धनतेरस से रुट डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन प्लान 31 अक्तूबर की रात तक जारी रहेगा। रुट डायवर्जन के चलते यातायात पुलिस सभी प्वाइंटों पर तैनात रहेगी।

दिल्ली-गाजियाबाद की रोडवेज बसें 
दिल्ली-गाजियाबाद की रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच-58 होकर रोहटा रोड, रेलवे ओवर ब्रिज, मूक बधिर स्कूल रोड से बाएं मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर भैसाली बस अड्डे पहुंचेंगी। इसी रास्ते से वह ये बसें वापस जाएंगी। शोहराब गेट बस अड्डे की रोडवेज बसें, जिन्हें भैसाली बस अड्डे आना है, वह गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहा, सूरजकुंड से साकेत चौराहा, बाउंड्री रोड होकर जीरो माइल चौराहा से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर होकर वेस्ट एंड रोड पर एसडी सदर के सामने से बस अड्डे तक पहुंचेंगी।

हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और बिजनौर की रोडवेज बस
हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और बिजनौर की रोडवेज बस जादूगर चौराहा से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर, वेस्ट एंड रोड एसडी सदर के सामने से भैसाली बस अड्डे आएंगी। यह बसें औघड़नाथ मंदिर, मूक बधिर स्कूल, मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर बस अड्डे आ सकेंगी। यही वापसी का रूट रहेगा।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन व्यवस्था
- मुजफ्फरनगर व रुड़की के ऐसे वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ आना/जाना है, वह जीरोमाइल चौराहे से कमिश्नर आवास, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी से जाएंगे।
- गढ़-मुरादाबाद के भारी वाहनों को मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत आने जाने के लिए तेजगढ़ी चौराहा से कमिश्नर आवास, जीरो माइल होकर गंतव्य की ओर बढ़ना होगा।
- एल ब्लॉक से हापुड़ अड्डा की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा। ऐसे वाहन तेजगढ़ी होकर आगे बढ़ेंगे।
- बागपत के भारी वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ जाना है, वह बागपत रोड फुटबॉल चौराहा से बिजली बंबा बाइपास होकर बढ़ेंगे।

Also Read