गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : पांच नामांकन निरस्त, इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

UPT | Ghaziabad assembly by election 2024

Oct 29, 2024 08:32

अब 19 में से 14 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। 30 अक्तूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है।

Short Highlights
  • एक उम्मीदवार का नामांकन कम उम्र के चलते हुए निरस्त 
  • प्रत्याशी सत्यम ने अपने एफिडेविट में उम्र बढ़ाकर बताई 
  • अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 30 अक्टूबर नामांकन वापसी 
Ghaziabad assembly by election : गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच नामांकन जांच के दौरान निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें से एक नामांकन प्रत्याशी की कम उम्र होने के कारण निरस्त किया गया है।  गाजियाबाद उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी सत्यम की उम्र 23 साल है। उन्होंने एफिडेविट में 25 साल उम्र बताई थी।

19 में से 14 प्रत्याशी मैदान में बचे
विधानसभा उपचुनाव में हुए नामांकन में से पांच उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया है। अब 19 में से 14 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। 30 अक्तूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे। इसी दिन प्रत्याशियों को सिंबल भी प्रदान किए जाएंगे।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद
नामांकन पत्रों की जांच के बाद सोमवार को वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, सोम प्रताप गहलोत, वीरेंद्र कुमार और सत्यम शर्मा का नामांकन खारिज हो गया है। उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की 25 साल की उम्र होना अनिवार्य है है इसलिए उनका पर्चा निरस्त किया गया है। इसके अलावा अन्य चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटियां पाई गई हैं।

ये प्रत्याशी मैदान में
भाजपा : संजीव शर्मा
सपा : सिंहराज जाटव
बसपा : पीएन गर्ग
एआईएमआईएम : रवि गौतम
आजाद समाज पार्टी : सत्यपाल चौधरी
हिंदुस्थान निर्माण दल : पूनम चौधरी
राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) : धर्मेंद्र सिंह
सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी : पवन
राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी : गयादीन अहिरवाल
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी : रवि कुमार पांचाल
निर्दलीय प्रत्याशी
विनय कुमार शर्मा
मिथुन जायसवाल
रूपेश चंद्र
शमशेर राणा
 

Also Read