Ghaziabad News : बीमारियों के बारे में जागरूक करेगी फ्लिप बुक, 40 रोगों की मिलेगी जानकारी

UPT | विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

Jan 10, 2025 12:54

इस दौरान नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. आरके गुप्ता ने बताया कि फ्लिप बुक को शहरी क्षेत्र की आशा और एएनएम को दिया जाएगा।

Short Highlights
  • जिलाधिकारी और सीएमओ ने संयुक्त रूप से की फ्लिप बुक लॉन्च 
  • विकास भवन में स्वास्थ्य समिति की बैठक में किया गया बुक लॉन्च 
  • आशा और एएनएम जनता को बीमारियों के बारे में करेंगी जागरूक
Ghaziabad News : गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने 40 गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य संदेश नामक फ्लिप बुक तैयार की है। इस बुक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, गर्भाशय के सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, क्षय रोग, उसके लक्षण, इलाज और बचाव से संबंधित जानकारी दी गई है। 40 बिंदुओं पर तैयार की गई फ्लिप स्लाइड के माध्यम से शहरी क्षेत्र में आशा और एएनएम जनता को बीमारियों के बारे में जागरूक करेंगी।

फ्लिप बुक का विमोचन किया
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन और नोडल अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता के साथ फ्लिप बुक का विमोचन किया। इस दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन अभियान के 100 दिन के कार्यक्रम को गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए। मौके पर सभी संदिग्धों के बलगम जांच और एक्स-रे कराने का निर्देश दिया।

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को अंतिम रूप
जिससे कि प्रधानमंत्री के क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने सरकारी योजनाओं के भुगतान और खर्च की भी समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 92461 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण हुआ है जिसमें से 5572 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली हैं। उन गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए पोषण और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अभी तक 23 मातृ मृत्यु की रिपोर्ट
इसके अलावा यह जानकारी दी गई कि अप्रैल माह से लेकर अभी तक 23 मातृ मृत्यु की रिपोर्ट है जिसमें सभी मामलों की समीक्षा कर ली गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 बिंदुओं पर तैयार की गई जन जागरूकता फ्लिप बुक का विमोचन किया। फ्लिप बुक को स्वास्थ्य संदेश नाम दिया गया है।

फ्लिप बुक को शहरी क्षेत्र की आशा और एएनएम को दिया जाएगा
इस दौरान नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. आरके गुप्ता ने बताया कि फ्लिप बुक को शहरी क्षेत्र की आशा और एएनएम को दिया जाएगा। इसके माध्यम से वह घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डाॅ. रविंद्र कुमार, डाॅ. राजेश तेवतिया, एमएमजी, संयुक्त और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
 

Also Read