मेरठ में सामूहिक हत्याकांड : आज एक साथ उठेंगे पांच जनाजे हर आंख हुई नम, 20 लोगों से पूछताछ

UPT | मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद मौके पर जुटी भीड़।

Jan 10, 2025 09:33

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं। शहर में इतनी बड़ी वारदात होने के बाद पुलिस अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है।

Short Highlights
  • मोहल्ले में हत्याकांड को लेकर हर कोई सहमा
  • सामूहिक हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस 
  • हत्याकांड से दहल उठा पूरा लिसाड़ी गेट क्षेत्र 
Meerut News : मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने पांचों लाशों का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। पूरी रात मोहल्लेवासियों ने जागकर काटी। हत्या किसने की और इसका मकसद क्या था इसका पता लगाने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है।  

लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रात से सनसनी मची
समर गार्डन में पांच लोगों की सामूहिक हत्या से लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रात से सनसनी मची हुई है। आज एक परिवार के पांच जनाने उठेंगे। पांच लोगों के हत्याकांड को बहुत क्रूरता से अंजाम दिया गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड पर मोईन उसकी पत्नी और तीन मासूम बच्चों का शव कमरे में बेड के अंदर पड़े हुए मिले। 

घर के बाहर दरवाजे का ताला
घर के बाहर दरवाजे का ताला लगा हुआ था। मृतका आसमा की देवरानी नजराना ने बताया कि वह बुधवार शाम बच्चों से मिलने आई थी। आसमा के छोटी बेटी अलीजबा की तबीयत खराब थी। डॉक्टर से उसका उपचार चल रहा था।

यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, कमरे में बेड पर मिली लाशें

मूल रूप से रुड़की का रहने वाला था परिवार
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन निवासी निवासी नजराना ने बताया कि आसमा उसकी जेठानी थी। उसके जेठ मूल रूप से उत्तराखंड रुड़की के गांव पुसाना के रहने वाले थे। जेठ की शादी लगभग 10 साल पहले हापुड़ निवासी आसमा से हुई थी। गांव की जमीन बेचकर उन्होंने लगभग एक साल पहले 15 फुटा रोड पर प्लॉट खरीदा था। डेढ़ माह पहले ही मकान बनाना शुरू किया था। उनके मकान पर कुछ दिन पूर्व लेंटर डला था।

घर पर ताला और अंदर बिखरी लाशें 
गुरुवार को लोगों ने मोईन के मकान पर ताला लगा हुआ देखा था। जब देर शाम तक मकान का ताला नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने छत से जाकर देखा तो घर के अंदर लाशें बिखरी हुई थी। अंदर का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए थे। महिलाएं बच्चों की लाश देखकर बेहोश हो गईं। 

अब तक 20 लोगों से पूछताछ
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं। शहर में इतनी बड़ी वारदात होने के बाद पुलिस अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। परिवार के शव पोस्टमार्टम पर भेजने के बाद पुलिस ने मोईन के परिवार के 20 लोगों से पूछताछ की है। मकान निर्माण के साथ-साथ मोईन ने लिसाड़ीगेट में एक प्लॉट भी खरीदा था। जिसको लेकर परिवार के बीच विवाद भी हुआ था। चार थाना लिसाडी गेट, मेडिकल, लोहियानगर और नौचंदी थाना पुलिस की पुलिस को हत्याकांड खोलने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Also Read