Meerut News : 16 साल पहले मेरठ को दहलाने वाले गुदड़ी बाजार के तिहरा हत्याकांड पर फैसला आज, तलवार से काट दिए गए थे तीन छात्र

फ़ाइल फोटो | गुदड़ी बाजार हत्याकांड में मारे गए तीनों छात्रों के फाइल फोटो।

Jul 24, 2024 10:26

तीनों को गोलियां मारी गई थी। इसके बाद तलवार से सबके गले काट दिए गए थे। तीनों शवों को पानी से धोकर कार की डिग्गी में रखकर गाड़ी सहित नदी किनारे ले जाकर फेंका गया

Short Highlights
  • मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी में छात्रों में फैला था आक्रोश 
  • मेरठ कालेज के छात्रों को गुदड़ी बाजार में काटकर फेंक दिया था नहर किनारे
  • घटना के 16 साल बाद आज फैसले की घड़ी पर पूरे मेरठ की निगाहें 
Meerut News: मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी को दहलाने वाला गुदड़ी बाजार का तिहरा हत्याकांड कौन भूल सकता है। जिसने पूरे पश्चिम यूपी के छात्रों को आंदोलन के लिए मजबूर किया था। गुदड़ी बाजार तिहरा हत्याकांड मामले में आज 16 साल बाद फैसला आएगा। इस फैसले पर पूरे मेरठ की निगाहें हैं। यहीं वो हत्याकांड है जिसने लव जेहाद जैसे शब्द को जन्म दिया था। बताया जाता है कि एक लड़की के चक्कर में मेरठ कालेज के पढ़ने वाले तीन छात्रों को मेरठ के गुदडी बाजार में सरेआम तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों के शवों को गंगनहर के किनारे फेंक दिया गया था। 

तीन छात्रों के शव मिलते ही दहल गया था मेरठ
23 मई 2008 को मेरठ कॉलेज के छात्र सुनील ढाका (27) निवासी जागृति विहार, पुनीत गिरि (22) निवासी परीक्षितगढ़ रोड और सुधीर उज्जवल (23) निवासी गांव सिरसली, बागपत के शव बागपत के बलैनी में नदी किनारे मिले थे। तीनों के शव पर गोलियां के निशान थे और धारदार हथियार से काटकर मारा गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि 22 मई की रात तीनों का गुदड़ी बाजार में हाजी इजलाल कुरैशी के साथ झगड़ा हुआ था।

तीनों को गोलियां मारी गई
आरोप पत्र के मुताबिक झगड़े के बाद इजलाल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर तीनों को पकड़ लिया। पहले तीनों की पाइपों से पिटाई की गई थी। इसके बाद तीनों को गोलियां मारी गई थी। इसके बाद तलवार से सबके गले काट दिए गए थे। तीनों शवों को पानी से धोकर कार की डिग्गी में रखकर गाड़ी सहित नदी किनारे ले जाकर फेंका गया था। 

मेरठ में भूचाल आ गया
घटना के खुलासे के बाद मेरठ में भूचाल आ गया था। हजारों छात्रों और युवाओं ने 25 मई 2008 को पूरे मेरठ बंद का एलान कर दिया था। इस दिन पूरा मेरठ बंद रहा था। तत्कालीन कोतवाली इंस्पेक्टर और सीओ की भूमिका पर सवाल उठने के बाद जांच सदर बाजार थाने के इंस्पेक्टर डीके बालियान को दी गई थी।

कुल 14 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल
पुलिस ने मामले में हाजी इजलाल, उसके भाई अफजाल व परवेज समेत दस आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कुल 14 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल हुई। इनमें हाजी इजलाल कुरैशी, परवेज और अफजाल पुत्रगण स्वर्गीय इकबाल, मेहराज पुत्र मेहताब, इसरार पुत्र रशीद, कल्लू उर्फ कलुआ पुत्र हाजी अमानत, इजहार, मुन्नू ड्राइवर उर्फ देवेंद्र आहूजा पुत्र विजय, वसीम पुत्र नसरुद्दीन, रिजवान पुत्र स्वर्गीय उस्मान और बदरुद्दीन पुत्र इलाहीबख्श, शम्मी और माजिद के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए गए और हत्याकांड को साबित करने के लिए 37 गवाहों के नाम दिए।

इसके बाद से युवती का कुछ पता नहीं
युवती को इस मामले में इजलाल को घटना के लिए उकसाने का आरोपी बनाया गया। इस पर युवती कोर्ट से स्टे ले आई थी। इसके बाद से युवती का कुछ पता नहीं है। कोतवाली गुदड़ी बाजार तिहरे हत्याकांड में आज 24 जुलाई को 16 साल बाद फैसला आएगा। मुकदमे में बहस पूरी हो चुकी है। अदालत ने सभी दस्तावेज सुरक्षित कर लिए हैं। आज अदालत के निर्णय की बारी है। 

Also Read