मिर्जापुर में स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम के खेत में मिला युवक का शव : गला घोंटकर की गई हत्या, कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

UPT | तफ्तीश करने पहुंची पुलिस।

Jan 10, 2025 15:12

मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ स्थित प्रसिद्ध स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शव के गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं, जिससे पुलिस इसे हत्या मान रही है। घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया है और इस हत्या के मामले की जांच में जुट गई है।

Mirzapur News : मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम की बाउंड्री के अंदर खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव के गले और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या गला दबाकर और चेहरे पर वार करके की गई है। 

हत्या से पहले हिंसा का शक
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव के पास खून के छींटे और रुमाल सहित कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की। शव के पास पाई गई सामग्री से पुलिस को कुछ सुराग मिल सकते हैं, लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शव 30 वर्ष के आसपास के युवक का है और इस युवक के शरीर पर केवल अंडरवियर था, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसकी हत्या से पहले किसी प्रकार की हिंसा या संघर्ष हुआ होगा। 

कातिल का सुराग तलाश रही पुलिस
पुलिस ने मृतक की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस कातिल का सुराग तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि यह युवक आश्रम का कोई सेवादार हो सकता है, क्योंकि उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। इस घटना से पहले भी इस आश्रम में एक सेवादार की गोली लगने से मौत हो चुकी थी, जिससे इलाके में पहले भी खून-खराबे की घटनाएं हो चुकी हैं। 

नए कप्तान को हत्या का 'सलामी' झटका 
चुनार क्षेत्र में तैनात नए पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा के लिए यह पहली बड़ी चुनौती है। पुलिस अब इस रहस्यमय हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुटी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। 

Also Read