मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ स्थित प्रसिद्ध स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शव के गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं, जिससे पुलिस इसे हत्या मान रही है। घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया है और इस हत्या के मामले की जांच में जुट गई है।