Sonbhadra News : पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक बाल-बाल बचा

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 09, 2025 17:24

चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पॉलीटेक्निक की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया।

Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पॉलीटेक्निक की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोन नदी पुल के पास हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों के अनुसार चकरा गांव निवासी राम प्रवेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुधांशु यादव आरआर पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसका परीक्षा केंद्र सिंदुरिया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज था। आज सुबह सुधांशु यादव अपने साथी छात्र आकाशदीप मौर्य के साथ इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने बाइक से जा रहा था। दोनों सोन नदी पुल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए जिससे सुधांशु यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाशदीप मौर्य बाल-बाल बच गया।

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read