बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित टीम का हुआ अभिनंदन : पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत

UPT | एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष

Jan 09, 2025 16:08

मिर्जापुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का अभिनंदन समारोह कचहरी परिसर में आयोजित किया गया...

Mirzapur News : मिर्जापुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का अभिनंदन समारोह कचहरी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने अधिवक्ता समाज की भूमिका पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज प्राचीन समय से ही अन्याय और अधर्म के खिलाफ संघर्ष करता आ रहा है। समाज के हर व्यक्ति को न्याय मिले, इसके लिए अधिवक्ता समाज का दायित्व है कि वे सत्य और न्याय की जीत सुनिश्चित करें।

न्याय की लड़ाई में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका : मनोज श्रीवास्तव
मुख्य अतिथि मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब, न्याय पाना हर किसी का अधिकार है। अधिवक्ताओं का कर्तव्य है कि वे अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े रहें और सत्य के लिए संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि अधर्म के खिलाफ जारी इस जंग में हमें पूरी ईमानदारी और लगन से प्रयास करना चाहिए ताकि न्याय का मंदिर, यानी अदालत, हर पीड़ित को उसका हक दिला सके। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



नव निर्वाचित अध्यक्ष सुशील दुबे ने दिया संघर्ष का संदेश
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा से ही न्याय के लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का कर्तव्य है कि वे कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने में हरसंभव मदद करें। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से अपील की कि वे समाज में न्याय और सत्य की स्थापना के लिए मिलकर काम करें और अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाएं।

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता हुए शामिल 
अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे और सचिव संजय चौधरी को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रूद्र प्रकाश गोस्वामी ने किया। इस मौके पर कमिशनरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विमला शंकर दुबे, पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय और कृष्ण मोहन तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया और नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

Also Read