महाकुंभ मेले के लिए तैयार मिर्जापुर स्टेशन : 120 ट्रेन और 300 बसों की विशेष सुविधा, टिकट बुकिंग पर मिलेगा फ्री यात्रा का ऑफर

UPT | महाकुंभ मेले के लिए तैयार मिर्जापुर

Jan 09, 2025 21:49

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन विभाग और रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। मिर्जापुर और विंध्याचल से होकर गुजरने वाली 120 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा...

Mirzapur News : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन विभाग और रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। मिर्जापुर और विंध्याचल से होकर गुजरने वाली 120 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा। साथ ही स्नान पर्वों के दौरान अतिरिक्त छह ट्रेनों का भी ठहराव होगा। महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार हर व्यवस्था में जुटी हुई है।

मिर्जापुर से चलेगी 300 बसें, मिलेगी खास सुविधा
रोडवेज विभाग ने महाकुंभ मेले के लिए मिर्जापुर बस अड्डे से 300 बसों का संचालन करने की योजना बनाई है। ये बसें आसपास के जिलों के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी। रोडवेज ने श्रद्धालुओं के लिए खास ऑफर भी दिया है। यदि कोई 50 यात्रियों का एक साथ टिकट बुक कराता है, तो उसे दो यात्रियों की यात्रा मुफ्त में मिलेगी। एआरएम ने बताया कि सभी बसों की तकनीकी जांच और सफाई का काम पूरा हो चुका है।



रेलवे और रोडवेज ने किए खास इंतजाम 
महाकुंभ मेले के दौरान मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 60 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा। आम दिनों में मिर्जापुर से 22 ट्रेनें प्रयागराज के लिए आती-जाती हैं। वहीं, रोडवेज की 300 बसें मिर्जापुर बस अड्डे से कुंभ के लिए चलाई जाएंगी। रोडवेज विभाग ने यह भी कहा है कि सभी बसों को समय से पहले फिटनेस चेक करवाकर तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।

श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार के निर्देश
रोडवेज विभाग ने बस चालकों और परिचालकों को श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर वृद्ध यात्रियों को बस में चढ़ने और उतरने में मदद करने के लिए कहा गया है। परिवहन विभाग का कहना है कि महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभाग ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए अपने कर्मचारियों को हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं।

Also Read