मकर संक्रांति : विंध्याचल धाम में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण, 1955 से निभाई जा रही परंपरा

UPT | खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण

Jan 15, 2025 23:22

मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर माता विंध्यवासिनी के पवित्र दरबार में बुधवार को भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया।

Mirzapur News : मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर माता विंध्यवासिनी के पवित्र दरबार में बुधवार को भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। यह परंपरा वर्ष 1955 में श्रीविंध्य पंडा समाज की स्थापना के साथ शुरू हुई थी। तब से हर साल इस पर्व पर माता विंध्यवासिनी को खिचड़ी का भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं में महाप्रसाद बांटने की परंपरा चली आ रही है।

125 कुंतल से अधिक खिचड़ी का वितरण
इस वर्ष मंदिर प्रबंधन ने 125 कुंतल से अधिक खिचड़ी तैयार करवाई, जिसका वितरण रात 12 बजे तक किया गया। प्रसाद का वितरण मंदिर बंद होने तक जारी रहता है। दूर-दराज से आने वाले भक्त मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और प्रसाद ग्रहण कर धन्य हो जाते हैं। भक्तों के अनुसार, महाप्रसाद के रूप में मिलने वाली खिचड़ी की महत्ता अध्यात्मिक अनुभव से भर देती है।



भक्ति और आस्था का केंद्र
श्रीविंध्य पंडा समाज ने इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की, जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग शामिल रहा। समाज के लोग मां विंध्यवासिनी को भोग अर्पित करने और प्रसाद बांटने को पुण्य कार्य मानते हैं और इसे बड़े उत्साह और समर्पण के साथ निभाते हैं। यह परंपरा समाज के प्रमुख शिक्षाविद और समाजसेवी स्वर्गीय छबीले मिश्रा और अन्य सदस्यों के प्रयासों से शुरू हुई थी। उन्होंने 1955 में श्रीविंध्य पंडा समाज की स्थापना के समय खिचड़ी महाप्रसाद वितरण की परिपाटी आरंभ की थी, जो आज भी जारी है।

Also Read