सोनभद्र में दर्दनाक हादसा : घर के बाहर खेल रहे बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम

UPT | मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करती हुई

Jan 15, 2025 14:08

सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक चार साल के मासूम की जान चली गई। घटना उस समय घटी जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था।

Sonbhadra News : जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में चार साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक वहीं रोक लिया।

परिजनों व ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा
सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद जुगैल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हालांकि पुलिस के प्रयास से चालक को भीड़ से सुरक्षित बचा लिया गया। बच्चे की पहचान नेवारी मोड़ निवासी अंकुश गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता के रूप में हुई है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद लोगों में गुस्सा
घटना के बाद लोगों में गुस्सा है। लोगों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के घंटों बाद प्रशासन पहुंचता है। जबकि रातभर अवैध बालू खनन होता है और पुलिस इलाके में घूमती नजर आती है। घटना से कुछ देर पहले ही डायल 112 इस इलाके से गुजरी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और चालक समेत वाहन को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read