घोरावल में मगरमच्छ का आतंक : वन विभाग ने एक घंटे की मेहनत से पकड़ा और जलाशय में छोड़ा

UPT | फ़ोटो

Jan 12, 2025 19:28

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कन्हारी के घोरिया बस्ती में रविवार को अल सुबह अशर्फी लाल बैसवार के घर के पास सरसों के खेत में आठ फीट लंबा मगरमच्छ के दिखने से परिजनों व बस्ती वासियों में हड़कंप मच गया।

Sonbhadra News : घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी ग्राम पंचायत के घोरिया बस्ती में रविवार सुबह एक बड़ी घटना घटित हुई। यहां अशर्फी लाल बैसवार के घर के पास सरसों के खेत में एक आठ फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह विशालकाय मगरमच्छ खेत में अचानक आ गया था, जिससे बस्ती वासियों में भय का माहौल बन गया।

घोरावल में आठ फीट लंबा मगरमच्छ खेत में देखा गया
घटना की जानकारी मिलते ही अशर्फी लाल बैसवार और अन्य ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाई और मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देशन में वन दरोगा अमलेश यादव और उनकी टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

 

मगरमच्छ को पकड़ा और जलाशय में छोड़ा

मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे रिट्ठी बांध जलाशय में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ मादा था और उसकी लंबाई करीब 8 फीट थी। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि रविवार को कन्हारी ग्राम पंचायत के घोरिया बस्ती में जो मगरमच्छ पकड़ा गया, वह जलाशय के पास से निकल कर खेतों में आ गया था। वन विभाग ने इसे सुरक्षित रूप से जलाशय में छोड़ दिया है ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो।

Also Read