चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
Jan 15, 2025 16:45
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में बुधवार की सुबह एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर छत से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में एक महिला बिफनी (22) पत्नी वीरेंद्र गौड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर की छत से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन मामला संदिग्ध है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। साथ ही मायके वालों को सूचना दे दी गई है।