Mirzapur News : जगह-जगह सीवर धसने से सड़क किनारे रहने वाले परिवार के लोग परेशान

UPT | सीवर

Aug 11, 2024 18:38

नगर क्षेत्र में बीती रात से हो रही बारिश के बाद अब जगह-जगह सड़कें और सीवर धसने की तस्वीर सामने आने लगी है। नगर के लालडिग्गी क्षेत्र में सीवर धसने से गहरा गड्ढा हो गया है। जिसके चलते...

Mirzapur News : नगर क्षेत्र में बीती रात से हो रही बारिश के बाद अब जगह-जगह सड़कें और सीवर धसने की तस्वीर सामने आने लगी है। नगर के लालडिग्गी क्षेत्र में सीवर धसने से गहरा गड्ढा हो गया है। जिसके चलते किनारे बने मकान में रहने वाले लोग परेशान हैं। सूचना पर मौके पर पालिका अध्यक्ष भी पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया की समस्या शीघ्र ही दूर कर ली जाएगी।

 सड़क किनारे बने मकानों में रहने वाले लोगों में दहशत
मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में काफी पुरानी सीवर व्यवस्था है जो बार-बार ध्वस्त हो जाती है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बीती रात से हो रही लगातार बारिश के बाद आज सुबह जब लोग घर से सो कर उठे तो देखा कि बाहर पटरी धसी हुई है और नीचे नाले का पानी नजर आ रहा है । इससे परेशान लोगों ने इसकी सूचना तुरंत जल निगम को देने के साथ ही पालिका अध्यक्ष को भी दी मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने लोगों को अस्वस्थ किया है की समस्या का शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा। परंतु इसके किनारे बने मकानों में रहने वाले लोग काफी दहशत में है।

कोई हादसा या हताहत नहीं
भवन स्वामी अनिल जायसवाल ने बताया कि 2 वर्ष पहले भी यहां इसी तरह से पटरी ध्वस्त हो गई थी, उस वक्त भी मानक के अनुरूप काम नहीं कराया गया था जिसके चलते बारिश होने के बाद आज पुन: यह ध्वस्त हो गई है और हम लोग डर के साए में जी रहे है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर क्षेत्र में यह काफी पुराना सीवर व्यवस्था है जो जर्जर हो चुका है नई सीवर लाइन पढ़ चुकी है परंतु वह चालू नहीं हुई है। जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है इसे शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा । पालिका अध्यक्ष का अपना दावा ठीक है परंतु नगर क्षेत्र में रह रही जनता इन दोनों सड़क और पटरी के धसने की समस्या से काफी परेशान है कल की बारिश से सिर्फ लाल दिग्गी नहीं बल्कि मुजफ्फर गंज  क्षेत्र में भी सड़क धसने की तस्वीर सामने आई है । गनीमत यह रही कि इसमें कोई हादसा या हताहत नहीं हुआ है अगर तत्काल इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो वह भी होते देर नहीं लगेगा क्योंकि यह नगर को जोड़ने किया प्रमुख मार्ग है

Also Read