भदोही में नशीली दवाओं की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई : डीएम के आदेश पर मेडिकल स्टोर में छापेमारी, मची अफरा-तफरी

UPT | symbolic image

Jan 11, 2025 17:08

भदोही जिले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर खमरिया नगर में नारकोटिक्स और संदिग्ध दवाओं की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की...

Sant Ravidas Nagar News : भदोही जिले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर खमरिया नगर में नारकोटिक्स और संदिग्ध दवाओं की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र की अगुवाई में एक टीम ने चार प्रमुख मेडिकल स्टोर्स की जांच की, जिसमें पवन मेडिकल स्टोर, अनूप मेडिकल स्टोर, उपाध्याय मेडिकल स्टोर और पवन मेडिकल एजेंसी शामिल थे।

7 दवाओं के नमूने जब्त कर लैब में भेजे
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने सात संदिग्ध दवाओं के नमूने जब्त किए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया। कार्रवाई के समय कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर भागने की कोशिश की। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को कड़ी चेतावनी दी कि वे नारकोटिक दवाओं का भंडारण केवल निर्धारित मात्रा में करें और इन दवाओं की बिक्री केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही करें।



कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे दवाओं की बिक्री केवल लाइसेंसधारी दुकानदारों को ही करें। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य नकली और अधोमानक दवाओं की बिक्री तथा नारकोटिक्स के अवैध भंडारण को रोकना है।

Also Read