विकास हत्याकांड में बड़ा खुलासा : प्रेम प्रसंग में दोस्त ने की थी हत्या, अरहर के खेत में शव छिपाया, जानें पूरा मामला

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Jan 11, 2025 19:56

चुनार थाना क्षेत्र के परमहंस आश्रम के पास मिले शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्या का खुलासा किया। पत्नी से छेड़छाड़ के शक में दोस्त ने विकास मौर्या की हत्या कर...

Mirzapur News : चुनार थाना क्षेत्र के परमहंस आश्रम के पास मिले शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्या का खुलासा किया। पत्नी से छेड़छाड़ के शक में दोस्त ने विकास मौर्या की हत्या कर सक्तेशगढ़ में अरहर के खेत में शव को छिपाया था। जिसका खुलासा पुलिस लाइन में एसपी आपरेशन ओ पी सिंह ने किया। इसी के साथ चुनार धाना क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त करते हुए हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मृतक की पहचान राजगढ़ निवासी विकास मौर्या के रुप में किया गया था।  चुनार थाना पर बाबूलाल मौर्या ने नामजद आरोपी अपने पुत्र विकास मौर्या की षड़यंत्र के तहत हत्या कर शव को छिपाने की तहरीर दी थी। 



कपड़ा और मोबाइल बरामद
इलेक्ट्रानिक भौतिक साक्ष्य संकलित करते संयुक्त हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दुर्गाजी मोड़ से आरोपी प्रदीप चौहान पुत्र आशा चौहान निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर मोटस साइकिल तथा मृतक का कपड़ा और मोबाइल बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

20 हजार रुपये इनाम घोषित
आरोपी ने बताया कि मृतक का मेरी पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने के शक के आधार पर मैंने योजना बनाकर विकास मौर्या की हत्या कर शव, कपड़ा और मोबाइल को छिपा दिया था। सावधानी बरतने के बावजूद पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है।

Also Read