Mirzapur News : चुनार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम सक्रिय, रेस्क्यू कर बचाया लोगों की जान

UPT | बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम

Sep 18, 2024 17:59

इस दौरान गंगा की तेज धारा व लगातार बारिश की वजह से चारों किसान गंगा नदी के बीच टीले पर फंसने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर उप जिलाधिकारी...

Mirzapur News : चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम शिवपुर निवासी 04 किसान जिनमे 1. अशोक प्रजापति पुत्र झुल्लन, 2. छेदी यादव पुत्र रघुनन्दन, 3. राममूरत यादव पुत्र ज्युत व 4. दल्लू पुत्र दरबर गंगा नदी के बीच रेत के टीले पर मवेशी चराने गये थे।



इस दौरान गंगा की तेज धारा व लगातार बारिश की वजह से चारों किसान गंगा नदी के बीच टीले पर फंसने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर उप जिलाधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार, नायब तहसील दार व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17.09.2024 को रेसक्यू कर बाहर निकाला गया तथा सकुशल घर को रवाना किया गया।

Also Read