छठ पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब व्रती महिला अर्घ्य देने के लिए रेणुका नदी में स्नान करने गई थी। गहरे पानी में चले जाने के कारण महिला नदी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
Nov 07, 2024 10:33
छठ पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब व्रती महिला अर्घ्य देने के लिए रेणुका नदी में स्नान करने गई थी। गहरे पानी में चले जाने के कारण महिला नदी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के बगबैसा टोला में बुधवार की देर शाम करीब साढ़े पांच बजे छठ पूजा के खरना पर व्रत के दौरान अर्घ्य देने गई महिला रेणुका नदी में डूबकर बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकालकर परिजनों ने सीएचसी चोपन पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया।
पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबी
जानकारी के अनुसार मालती (30) छठ व्रत के दौरान रेणुका नदी में अर्घ्य देने गई थी। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूबने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने मालती को नदी से बाहर निकाला और चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी चोपन में इमरजेंसी में तैनात डॉ फैज अहमद ने मौत के संबंध में मेमो भेजकर चोपन थाने को सूचना दी। इस मालती अपने पीछे 3 बेटियां छोड़ गई हैं। मृतका का पति मुंबई में काम करता है। उसके पति जितेंद्र कुमार को घटना की सूचना दे दी गई है।
ओबरा डैम में नहाते समय हुई मौत
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि ओबरा डैम में नहाते समय एक महिला की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें: चेकडैम में नहाने गई छात्रा की डूबने से मौत : ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
ये भी पढ़ें: सोनभद्र में तीसरी किशोरी का शव मिला : रेणुका नदी में डूबने से हुई मौत, बजरंग घाट पर मिली डेडबॉडी