सोनभद्र में नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला : 120 ग्राम हेरोइन के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

120 ग्राम हेरोइन के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Nov 15, 2024 00:41

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने गुरुवार को 120 ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

Nov 15, 2024 00:41

Sonbhadra News : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने गुरुवार को 120 ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी जा रही है।

महिला तस्कर और दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई में म्योरपुर क्षेत्र की रहने वाली मनीषा नामक युवती को गिरफ्तार किया गया है। मनीषा उस समय हिरासत में ली गई, जब वह प्रयागराज से रॉबर्ट्सगंज आए दो अन्य अभियुक्तों, धर्मवीर और चंद्रकांत, को हेरोइन की डिलीवरी देने पहुंची थी। पुलिस ने इन तीनों को शहीद उद्यान परासी के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लग्जरी बाइक और 22 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

जेल में बनी तस्करी की योजना
एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला मनीषा के पिता जितेंद्र चंद्रवंशी, और अन्य दो अभियुक्त चंद्रकांत गौतम व धर्मवीर उर्फ पंकज सरोज पहले से ही विभिन्न अपराधों में जेल में बंद थे। सोनभद्र जिला जेल गुरमा में बंद इन तीनों ने वहां रहते हुए ही हेरोइन तस्करी के लिए एक गैंग बनाने की योजना बनाई थी। जेल से बाहर आने के बाद, उन्होंने इस योजना को अंजाम देना शुरू किया। मनीषा के पिता ने उसे 120 ग्राम हेरोइन की खेप लेकर रॉबर्ट्सगंज भेजा था, जहां पुलिस ने पहले से ही सूचना के आधार पर घात लगाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।



अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस इस मामले में अभी भी अन्य तीन व्यक्तियों की तलाश कर रही है। इनमें से प्रमुख आरोपी मनीषा के पिता जितेंद्र चंद्रवंशी, विजय पटेल, और लल्लन कहार हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि ये तीनों तस्करी के गिरोह के मुख्य सदस्य हैं और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की सतर्कता और आगे की कार्रवाई
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और सक्रियता ने इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है, जिससे आने वाले समय में ऐसे मामलों में कमी आने की उम्मीद है।

Also Read

मिर्जापुर में पीआरडी जवान की जान को खतरा, एसपी से न्याय की गुहार

14 Nov 2024 09:05 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : मिर्जापुर में पीआरडी जवान की जान को खतरा, एसपी से न्याय की गुहार

मिर्जापुर के अहरौरा थाने पर तैनात पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ने एसपी को पत्रक सौंपकर अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। और पढ़ें