मंगलवार को जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी में स्थित एक नवनिर्मित चेकडैम में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Oct 08, 2024 17:11
मंगलवार को जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी में स्थित एक नवनिर्मित चेकडैम में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sonbhadra News : मंगलवार को जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी में नवनिर्मित चेकडैम में डूबकर एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यूपी-एमपी सीमा पर स्थित चक डेम पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार एमपी-यूपी सीमा पर जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी स्थित ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे बने चेकडैम में नहाते समय कक्षा 8 की छात्रा कंचन कोल (16) पुत्री मनी कोल डूब गई। ग्रामीणों की मदद से जब तक छात्रा को बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:- गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत : जल शक्ति मिशन पर उठे सवाल, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें:- सोनभद्र में मछली पकड़ने गया मासूम नदी में डूबा : दादा बोले- बच्चे को नहीं बचा पाया, मचा कोहराम