Moradabad News : सोनाक्षी के बाद विश्वास के निशाने पर सैफ-करीना, जानें बेटे तैमूर के लिए क्या कहा...

UPT | सोनाक्षी के बाद विश्वास के निशाने पर सैफ-करीना।

Jan 03, 2025 14:51

मुरादाबाद में निजी यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम में पहुंचे कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर को खरी-खोटी सुनाई है। बेटे का नाम तैमूर रखने पर कहा- अब ये नहीं चलेगा। लोकप्रियता हमसे लोगे...

Moradabad News : मुरादाबाद में निजी यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम में पहुंचे कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर को खरी-खोटी सुनाई है। बेटे का नाम तैमूर रखने पर कहा- अब ये नहीं चलेगा। लोकप्रियता हमसे लोगे, हीरो हीरोइन हम बनाएंगे, लेकिन औलाद का नाम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। कुमार विश्वास ने मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में खुले मंच से ये बातें कही है। 

तैमूर के नाम पर विश्वास ने जताई आपत्ति
कुमार विश्वास ने कहा कि मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है। लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरोइन हम बनाएंगे, हीरो हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद पैदा होगी, उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये नहीं चलेगा। कुमार विश्वास ने कहा इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते। तुम रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते, तुम्हें एक ही नाम मिला, जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया। वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए। उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लो और अब इसे अगर तुम हीरो बनाओगे, तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे हिंदुस्तान के लोग, हिंदुस्तान जागा हुआ है, यहां नए हिंदुस्तान का युवा रहता है, जो अपने देश से बेहद प्रेम करता है।

Also Read