गिरोह का भंडाफोड़ : मुरादाबाद पुलिस ने ट्रक समेत लाखों का माल ठिकाने लगाने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Jan 05, 2025 20:22

पुलिस ने लाखों का माल ठिकाने लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में दो मुजफ्फरनगर और एक बिजनौर का निवासी है। ट्रक और लोहे के छल्ले बरामद किए।

Moradabad News : मुरादाबाद पुलिस ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लाखों रुपए मूल्य का माल चोरी कर उसे ठिकाने लगाने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के निशानदेही पर ट्रक और चोरी किए गए लोहे के छल्ले बरामद किए। यह ट्रक पश्चिम बंगाल की एक कंपनी से 42 टन लोहे के तार लेकर गाजियाबाद की बंसल वायर इंडस्ट्रीज जा रहा था, लेकिन इस ट्रक के साथ लाखों का माल चोरी हो गया था। 



मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
यह घटना 23 दिसंबर की है जब सोनीपत, हरियाणा के एक ट्रक चालक ने मूंढापांडे पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि ट्रक समेत लाखों का माल चोरी हो गया था और ना ही ट्रक चालक और ना ही हैल्पर का कोई पता चल सका था। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

गिरफ्तार आरोपियों का खुलासा
पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें भूरा उर्फ मुज्जमिल (बिजनौर), आबिद और अरसद (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं। इन आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने ट्रक चालक विमल भाटिया, सह चालक जितेंद्र, अरशद राणा और कबाड़ी शाहिद के नाम भी बताए। यह सभी फरार आरोपी हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि यह गिरोह बहुत शातिर था, जो बीच रास्ते में माल चोरी कर उसे बेच देता था।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्रवाई की। यह गिरोह कई वारदातों को अंजाम दे चुका था और पुलिस उनकी तलाश में थी। 25 दिसंबर को बिजनौर के हल्दौर से ट्रक को बरामद किया गया था, लेकिन ट्रक चालक और हैल्पर का कोई पता नहीं चल पाया था। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और पुलिस पंजाब सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने जा रही है। एसपी ने यह भी बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद पुलिस की इस सफलता से यह साबित होता है कि पुलिस किसी भी अपराधी को बचने नहीं देती। इस गिरोह के द्वारा की गई चोरी और उसकी योजना को भंडाफोड़ करना पुलिस की कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क की मिसाल है। पुलिस अब और भी गंभीरता से इस गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी की दिशा में काम करेगी। 

ये भी पढ़े : 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात 

Also Read