Bijnor News : लग्जरी कार से मकानों और होटल में करते थे चोरी, पुलिस ने पकड़े तीन शातिर चोर, कार बरामद

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त और बरामद कार।

Jan 05, 2025 21:13

आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि वह अपनी कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और इसके लिए वह इसी प्रकार की चोरी करने का...

Bijnor News : बिजनौर जिले की नजीबाबाद पुलिस ने तीन चोरों मकानों और होटल में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो अपनी लग्जरी कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।   
क्या है पूरा मामला शातिर चोर लग्जरी कार से शहर और गांव में जाकर रेकी करते थे। इनके हुलिए से किसी को शक भी नहीं होता था। पुलिस ने अभियुक्तों शाहनूर उर्फ कल्लू , वसीम उर्फ भूरा और कामरान को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के पांच बैटरे, एक गैस चूल्हा और एक सिलेंडर, एक गैस गीजर, दो स्टैंडिंग फैन, एक सोलर इन्वर्टर और चोरी में इस्तेमाल उपकरणों बरामद किया गया है। 
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन विभाग सख्त : सभी चालक-परिचालकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, स्टाफ को मिलेगी बिहेवियर ट्रेनिंग
  कार से चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम  पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी, क्योंकि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। पुलिस ने कड़ी जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की तीन घटनाओं के बारे में खुलासा किया। आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि वह अपनी कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और इसके लिए वह इसी प्रकार की चोरी करने का तरीका अपनाता था।
  ये भी पढ़ें : Ayodhya News : 11 को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, नगर में सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेंगे युवा

डिलिशियस होटल में चोरी की घटना बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को हाईवे तिराहे पर स्थित डिलिशियस होटल में चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। होटल मालिक ने बताया कि 2 जनवरी को रात्रि करीब 9 बजे अज्ञात चोरों ने होटल का ताला तोड़कर अंदर रखे दो बैटरे को चोरों ने चोरी कर लिया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
चोरी में इस्तेमाल की गई महिन्द्रा जाईलो कार बरामद पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए कड़ी मेहनत की। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी शाहनूर उर्फ कल्लू , वसीम उर्फ भूरा और कामरान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी माल और चोरी में इस्तेमाल की गई महिन्द्रा जाईलो कार को बरामद किया। 
2 जनवरी को चोरी की घटना की मिली थी जानकारी नजीबाबाद थाना के उप निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से 2 जनवरी को एक होटल में चोरी की घटना की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने बड़ी मेहनत से मामले की जांच की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। और चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपी के पास से चोरी पांच बैटरे, एक गैस चूल्हा और एक सिलेंडर, एक गैस गीजर, दो स्टैंडिंग फैन, एक सोलर इन्वर्टर, चोरी में इस्तेमाल उपकरणों और उनकी चोरी में इस्तेमाल की गई महिन्द्रा जाईलो कार बरामद की गई। 

Also Read